फोटो गैलरी

Hindi News खेलCWG2018 शूटिंग में भारत को एक और मेडल, तेजस्विनी का चांदी पर निशाना

CWG2018 शूटिंग में भारत को एक और मेडल, तेजस्विनी का चांदी पर निशाना

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में भारत के नाम एक और मेडल आ गया है। तेजस्विनी सावंत ने 102.1 के स्कोर के साथ महिलाओं के 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। सिंगापुर की मार्टिना...

CWG2018 शूटिंग में भारत को एक और मेडल, तेजस्विनी का चांदी पर निशाना
लाइव हिन्दुस्तान टीम,गोल्ड कोस्टThu, 12 Apr 2018 10:51 AM
ऐप पर पढ़ें

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में भारत के नाम एक और मेडल आ गया है। तेजस्विनी सावंत ने 102.1 के स्कोर के साथ महिलाओं के 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता।

कॉमनवेल्थ गेम्स की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें... 

एक समय तेजस्विनी चौथे और पांचवें नंबर पर चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए भारत के खाते में एक और मेडल डाल दिया। भारत ने अभी तक 12 गोल्ड मेडल जीते हैं, जिसमें से चार गोल्ड मेडल शूटिंग से ही आए हैं।

CWG 2018: श्रेयसी के गोल्ड से 7वें दिन भी भारत का दबदबा कायम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

CWG 2018: गोल्ड कोस्ट से लापता इस देश के 5 खिलाड़ी, अधिकारी हैरान

शूटिंग में भारत पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है। तेजस्विनी के अलावा मेहुली घोष और हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल जीते हैं।  वहीं मनु भाकर, जीतू राय, हिना सिद्धू और श्रेयसी सिंह ने गोल्ड पर निशाना लगाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें