फोटो गैलरी

Hindi News खेलक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जताई इच्छा, कहा- लियोनेल मेसी के साथ डिनर करना चाहता हूं

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जताई इच्छा, कहा- लियोनेल मेसी के साथ डिनर करना चाहता हूं

पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चिर-प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के साथ डिनर करने की इच्छा जाहिर की है। रोनाल्डो ने यह भी कहा कि उन्होंने और मेसी ने पिछले 15 वर्षों में जिस...

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जताई इच्छा, कहा- लियोनेल मेसी के साथ डिनर करना चाहता हूं
आईएएनएस। ,मोनाको।Sat, 31 Aug 2019 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चिर-प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के साथ डिनर करने की इच्छा जाहिर की है। रोनाल्डो ने यह भी कहा कि उन्होंने और मेसी ने पिछले 15 वर्षों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वैसा खेल के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी ने नहीं किया। रोनाल्डो ने यूएफा अवॉर्ड्स के दौरान बीटी स्पोर्ट्स से कहा, 'हमने 15 वर्षों तक मंच साझा किया है। मैं नहीं जानता कि फुटबॉल में ऐसा पहले कभी हुआ है। यह आसान नहीं है।'

Read Also: एमस मैरी कॉम को मिला एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार

रोनाल्डो ने कहा कि मेसी के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं
पिछले साल क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से इटली के क्लब जुवेंतस में शामिल हुए थे, जबकि मेसी अभी भी एफसी बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। रोनाल्डो ने कहा, 'हमारे बीच अच्छा रिश्ता है, हमने अभी तक साथ में डिनर नहीं किया है, लेकिन मैं आशा करता हूं कि भविष्य में ऐसा हो। जाहिर तौर पर मैं स्पेन को मिस कर रहा हूं, हमारे बीच पिछले 15 वर्षों तक मुकाबला चला। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और मैंने भी ऐसा ही किया, फुटबॉल के इतिहास का हिस्सा होना अच्छा है।'

रोनाल्डो ने फुटबॉल खेलते रहने की इच्छा जाहिर की है
रोनाल्डो ने कहा, 'वह (मेसी) मुझसे दो साल छोटे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपनी उम्र के हिसाब से बहुत अच्छा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अगले दो-तीन साल का यहां दिखूंगा।' इस बीच, इंग्लिश क्लब लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक को 2019 'यूएफा मेन्स प्लेयर ऑफ द इयर' का पुरस्कार मिला। वेन डाइक 2011 में बने इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले डिफेंडर हैं। मेसी और रोनाल्डो ने पिछले आठ में से पांच बार इस पुरस्कार को जीता था।

Read Also: Shooting WC 2019: सिल्वर मेडल जीत संजीव ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

लियोनेल मेसी को 2018-19 सीजन में सबसे अधिक गोल करने के लिए अवॉर्ड मिला जबकि लिवरपूल के ही गोलकीपर एलिसन बेकर को 'गोलकीपर ऑफ द सीजन' चुना गया। फ्रेंकी डी योंग को 'मिडफील्डर ऑफ द इयर' चुना गया। ओलम्पिक ल्योंनाइस की लूसी ब्रॉन्ज को 'वुमेन्स प्लेयर ऑफ द इयर' का पुरस्कार दिया गया।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें