फोटो गैलरी

Hindi News खेलकोपा अमेरिका में ब्राजील की शानदार शुरुआत, वेनेजुएला को 3-0 से हराया

कोपा अमेरिका में ब्राजील की शानदार शुरुआत, वेनेजुएला को 3-0 से हराया

ब्राजील ने वेनेजुएला को 3-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में ब्राजील...

कोपा अमेरिका में ब्राजील की शानदार शुरुआत, वेनेजुएला को 3-0 से हराया
एजेंसी,साओ पाउलोMon, 14 Jun 2021 10:09 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्राजील ने वेनेजुएला को 3-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में ब्राजील की तरफ से मा​रक्विन्होस, नेमार और गैब्रियल बारबोसा ने गोल किए। इससे एक दिन पहले वेनेजुएला के कई खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

EURO CUP 2020: डेनमार्क टीम के डॉक्टर बोले, एक समय क्रिस्टियन एरिक्सन के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था

ब्राजील को आखिरी समय में टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी, जिसका उसके शीर्ष खिलाड़ियों ने विरोध किया था। इसके बावजूद कप्तान कासेमिरो ने कहा कि मौजूदा चैंपियन खिताब बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में उतरा है। उन्होंने कहा, 'चाहे वह मैत्री मैच हो, कोपा अमेरिका या विश्व ​कप क्वालीफायर्स, हम हमेशा जीत के लिए खेलते हैं।'

Euro Cup 2020: इंग्लैंड ने क्रोएशिया को 1-0 से हराकर की जीत से शुरुआत

गौरतलब है कि वेनेजुएला के आठ खिलाड़ियों को शनि​वार को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था और उसे आननफानन में 15 नये खिलाड़ियों को बुलाना पड़ा था। इसका असर मैदान पर भी साफ दिखा। ब्राजील ने कुछ मौके भी गंवाये लेकिन वेनेजुएला से उसे खास चुनौती नहीं मिली। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें