फोटो गैलरी

Hindi News खेलभारतीय पुरुष और महिला टीमों ने जीते राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस खिताब

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने जीते राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस खिताब

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिताब जीत लिए। भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से और फाइनल में...

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने जीते राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस खिताब
एजेंसी,कटकSat, 20 Jul 2019 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिताब जीत लिए। भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से और फाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से हराया। वहीं, महिला टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन सिंगापुर को 3-0 से हराने के बाद फाइनल में इंग्लैंड को 3-0 से पराजित कर किया। 

महिला टीम ने पहली बार यह खिताब जीता है। सिंगापुर का 1997 से खिताब पर कब्जा चला आ रहा था, जिसे भारतीय महिला टीम ने तोड़ दिया। सिंगापुर ने इससे पहले लगातार आठ बार यह खिताब जीता था लेकिन इस बार उसने कमजोर टीम भेजी थी जिसे भारत ने सेमीफाइनल में पराजित कर दिया।

ओकूहारा पर जीत से सिंधू इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

पुरुष टीम ने 2015 में सूरत में यह खिताब जीता था और उसने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-2 से खिताब अपने नाम किया। पुरुष टीम ने 2004 में कुआलालम्पुर में पहली बार यह खिताब जीता था।

पुरुष फाइनल में अचंत शरत कमल को थॉमस जार्विस से 7-11, 8-11, 4-11 से और जी सत्यन को सैमुअल वाकर से 11-5, 11-9, 4-11, 8-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हरमीत देसाई ने डेविड मैकबेथ को  4-11, 11-5, 8-11, 11-8, 11-8 से, सत्यन ने जार्विस को 11-2, 6-11, 11-4, 11-4 से और शरत ने वाकर को 15-13, 12-10, 11-6 से हराकर खिताब भारत की झोली में डाल दिया।

ओलंपिक में 'तैरते होटलों' पर तोक्यो कर सकता है विचार, जानिए क्यों

महिला फाइनल में अर्चना कामथ ने हो टिन-टिन को  8-11, 13-11, 11-9, 11-9 से, मनिका बत्रा ने डेनिस पायेत को 11-6, 11-4, 11-3 से और मधुरिका पाटकर ने एमिली बोल्टन को 11-9, 11-7, 11-6 से हराया और भारत को चैंपियन बनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें