फोटो गैलरी

Hindi News खेलकोको गॉफ हुईं कोरोना पॉजिटिव, टोक्यो ओलंपिक से नाम लिया वापस

कोको गॉफ हुईं कोरोना पॉजिटिव, टोक्यो ओलंपिक से नाम लिया वापस

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ टोक्यो ओलंपिक गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ओलंपिक गेम्स खेले जाने हैं। कोको के कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वह...

कोको गॉफ हुईं कोरोना पॉजिटिव, टोक्यो ओलंपिक से नाम लिया वापस
एपी,टोक्योMon, 19 Jul 2021 11:52 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ टोक्यो ओलंपिक गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ओलंपिक गेम्स खेले जाने हैं। कोको के कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वह टोक्यो ओलंपिक से हट गईं। उन्होंने ट्विटर के जरिए फैन्स से यह जानकारी शेयर की। गॉफ ने कहा कि वह बहुत निराश हैं कि उनकी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गॉफ ने ट्वीट किया, 'मैं इस बात को शेयर करते हुए बेहद निराश हूं कि मुझे कोविड के लिए पॉजिटिव पाया गया है और मैं टोक्यो में ओलंपिक खेलों में नहीं खेल पाऊंगी।' उन्होंने कहा, 'ओलंपिक में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में मुझे इसके मौके मिलेंगे।'

गॉफ इस महीने के शुरू में विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंची थीं, जहां उन्हें एंजलिक कर्बर ने 6-4, 6-4 से हराया था। 17 वर्षीय गॉफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 25वें स्थान पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें