फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, कोरियाई खिलाड़ियों को रौंदा
फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जगह बना ली है। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में कोरिया के ग्यू और हू को बुरी तरह हराया। सात्विक-चिराग ने पहला मैच कम अंतर से जीता था।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को कोरिया के चोई सोल ग्यू और किम वोन हू को हराकर फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में कदम रखा। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले युगल ने 45 मिनट चले सेमीफाइनल में अपने कोरियाई प्रतद्विंदियों को 21-18, 21-14 से मात दी।
सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी इस जीत के साथ बीडब्ल्यूएफ टूर 2022 के दूसरे फाइनल में पहुंच गई
है। इससे पहले सात्विक-चिराग इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट भी जीत चुके हैं। सात्विक-चिराग ने पहले ही गेम से मैच में अपना दबदबा बनाया और कभी भी कोरियाई युगल को पकड़ नहीं बनाने दी।
कोरियाई खिलाड़ियों ने 7-7 की बराबरी की, लेकिन सात्विक-चिराग ने ब्रेक तक चार पॉइंट की बढ़त सुनश्चिति कर ली। चोई-किम ने ब्रेक के बाद कुछ समय के लिए रैलियों की गति को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिससे उनकी वापसी तेज हो गई। जल्द ही वे 16-13 से आगे थे, लेकिन चिराग ने गेम को जीवित रखने के लिये सतर्कता से आगे बढ़ने के लिए एक सटीक वापसी की।
भारतीय युगल के 18-19 से पिछड़ने के बाद चोई ने एक अप्रत्याशित गलति करके भारत को दो पॉइंट दिये और चिराग ने स्मैश के साथ भारत को पहला गेम जिताया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में अपनी गलतियां नहीं दोहराईं, जबकि कोरिया की शुरुआती गलतियों ने भारत को 18-12 की बढ़त दिला दी। कोरियाई जोड़ी ने भारतीय सर्व की सधी हुई वापसी से एक पॉइंट बनाया लेकिन चिराग ने दो स्मैश मारकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।