Hindi Newsखेल न्यूज़China to send 431 athletes to Tokyo Olympics including 14-year-old boy

टोक्यो ओलंपिक के लिए 431 एथलीटों को भेजेगा चीन, 14 साल का लड़का भी शामिल

चीन आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों में 24 ओलंपिक चैंपियन सहित 431 एथलीट भेजेगा। बीजिंग में बुधवार को चीनी प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी के बाद इन आंकड़ों की पुष्टि हुई है। 298 महिला एथलीटों और 133 पुरुष एथलीटों...

Mohan Kumar एजेंसी, बीजिंगWed, 14 July 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

चीन आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों में 24 ओलंपिक चैंपियन सहित 431 एथलीट भेजेगा। बीजिंग में बुधवार को चीनी प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी के बाद इन आंकड़ों की पुष्टि हुई है। 298 महिला एथलीटों और 133 पुरुष एथलीटों वाला यह प्रतिनिधिमंडल खेलों में 225 इवेंट्स में भाग लेगा, जो 23 जुलाई को टोक्यो में शुरू होने वाले हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल 24 ओलंपिक चैंपियन्स में से 19 ने 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड पदक जीते थे, जबकि 293 एथलीट ओलंपिक में डेब्यू करेंगे। चीन के खेल राज्य सामान्य प्रशासन के उप निदेशक गाओ जिदान ने एक बयान में कहा, 'यह अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल है जिसे चीन ने विदेश भेजा है। प्रतिनिधिमंडल में कुल 777 सदस्य हैं, जिनमें 30 विदेशी कोच शामिल हैं और लगभग सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।'

उल्लेखनीय है कि 14 साल के क्वान होंगचन प्रतिनिधिमंडल में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी हैं, जो महिला डाइविंग इवेंट में भाग लेंगी, जबकि चीनी घुड़सवारी टीम के 52 वषीर्य ली जेनकियांग खेलों में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज चीनी एथलीट होंगे। महिला शॉटपुट विश्व चैंपियन गोंग लिजियाओ, दो बार के ताइक्वांडो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वू जिंग्यु, पुरुष निशानेबाजी विश्व चैंपियन पैंग वेई, ओलंपिक रेस वॉक चैंपियन लियू होंग और ओलंपिक ट्रैम्पोलिन रजत पदक विजेता डोंग डोंग प्रतिनिधिमंडल में सबसे अनुभवी एथलीटों में से हैं। ये सभी अपनी चौथी ओलंपिक यात्रा पर हैं।

चीन को टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, निशानेबाजी और गोताखोरी जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत खेलों से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। रियो ओलंपिक में टेबल टेनिस के सभी चार स्वर्ण जीतने वाली चीनी टेबल टेनिस टीम इस साल अपने सम्मान की रक्षा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। चीनी प्रतिनिधिमंडल के महासचिव लियू गुओओंग ने कहा, 'चीनी प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य स्वर्ण पदक तालिका में प्रतिस्पर्धी बने रहना है। 2008 के बाद से प्रत्येक ओलंपिक में हमारे चीनी प्रतिनिधिमंडल के स्वर्ण पदकों की कुल संख्या में गिरावट आई है और हम टोक्यो में इस प्रवृत्ति को रोकना चाहते हैं। हमें पूरे ओलंपिक के दौरान अपने प्रतिनिधिमंडल में शून्य कोरोना संक्रमण सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता है और हम टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति द्वारा आवश्यक सभी नियमों का पालन करेंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें