फोटो गैलरी

Hindi News खेलPICS: धौनी के पास लग्जरी बाइक्स की भरमार, आपने देखा उनका धांसू कलेक्शन

PICS: धौनी के पास लग्जरी बाइक्स की भरमार, आपने देखा उनका धांसू कलेक्शन

कैप्टन कूल के नाम से फेमस इंडियन टीम के कैप्टन महेंन्द्र सिंह धोनी आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। धोनी सिर्फ मैच में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए ही नहीं बल्कि लग्जरी बाइक्स का शौक रखने के लिए...

Shilpaलाइव हिन्दुस्तान टीम,दिल्लीFri, 07 Jul 2017 11:28 AM

बाइक्स के सुपर शौकीन हैं धौनी...

बाइक्स के सुपर शौकीन हैं धौनी...1 / 11

माही के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान धौनी को बाइक्स का खूब शौक है। उनका ये शौक किसी से छुपा भी नहीं है।

धौनी के फैन्स इस बात से बखूबी वाकिफ होंगे कि फैमिली के बाद उनकी दूसरी बड़ी पसंद बाइक्स है। धौनी को अपनी बाइक्स से बहुत प्यार है, बाइक्स का ख्याल वो बच्चों की तरह ही रखते हैं। उन्हें अपनी बाइक्स को रिपेयर करना भी काफी पसंद है। सोशल मीडिया पर भी धौनी का बाइक प्रेम आए दिन दिखता रहता है। 

आगे की स्लाइड्स में देखें धौनी के पास कौन-कौन सी खास बाइक्स हैं...

1. Kawasaki ninja H2

1. Kawasaki ninja H22 / 11

धौनी की बाइक्स की लिस्ट में सबसे पहले आती है कावासाकी निंजा एच 2। स्पीड के लिहाज से यह बाइक काफी बेहतरीन है। कैप्टन कूल ने इसे पिछले साल की शुरुआत में खरीदा था।

2. Confederate X 132 Hellcat

2. Confederate X 132 Hellcat3 / 11

जैसा कि हैलकेट के लिए कहा जाता है कि ये दुनिया की अनोखी बाइकों में से है और इस मॉडल की सिर्फ 150 बाइक ही मौजूद हैं। इतना ही नहीं, ये क्रेजी बाइक खरीदने वाले साउथ ईस्ट एशियन ग्राहकों में सिर्फ धौनी का नाम ही शामिल है। दूसरे ग्राहकों में ब्रैड पिट, टॉम क्रूज़, डेविड बेकहम, रॉयन रेनॉल्ड का नाम शामिल है। 

3. Ninja ZX-14R

3. Ninja ZX-14R4 / 11

माही के पास निंजा की एक नहीं बल्कि दो बाइक्स हैं। गैराज में खड़ी निंजा जेडएक्स 335 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।

4. Harley Davidson Fatboy

4. Harley Davidson Fatboy5 / 11

धौनी की बाइक्स की लिस्ट में अगली बाइक आती है हार्ले डैविडसन फैटबॉय। इस छोटे क्रूज़र की कीमत भारत में 17 लाख रुपए है। कई मौके पर धोनी को रांची में हार्ले डैविडसन पर देखा गया है। 

5. Ducati 1098

5. Ducati 10986 / 11

एम. एस. धौनी के गैराज में जगह बनाने वाली अगली बाइक है डुकाटी 1098। यह 2007-2008 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद थी और 2009 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। यही कारण है कि यह आपको बहुत कम लोगों के पास देखने को मिलेगी। और अपने कैप्टन कूल उन्हीं कुछ लोगों में से एक हैं।

6.Yamaha RD350

6.Yamaha RD3507 / 11

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है यामहा या राजदूत। किसी भी बाइक लवर की तरह धौनी भी इसके फैन हैं और यह बाइक उनकी सबसे पहली और खास बाइक में से एक है। कई सालों तक गैरेज में खड़े रहने के कारण इसका यह हाल हो गया है।

7. Suzuki Shogun

7. Suzuki Shogun8 / 11

करीब एक साल पहले धौनी ने बाइक की फोटो फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और बताया था कि उन्हें पुरानी बाइक रखने का शौक है।

8. Yamaha Thundercat

8. Yamaha Thundercat9 / 11

यामहा की थंडरकैट 1996 में लॉन्च हुई थी। इस बाइक को लोगों के सामने स्पोर्ट बाइक के तौर पर उतारा गया था। यह फोटो कई साल पहले का है, जिसमें महेन्द्र सिंह धौनी अपनी पसंदीदा बाइक के साथ पोज दे रहे हैं। 

9. BSA Goldstar

9. BSA Goldstar10 / 11

धौनी की दो क्लासिक बाइक कलेक्शन में से एक बीएसए गोल्डस्टार है। यह पहली ब्रिटिश मोटरसाइकल है, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। 

10. Norton Jubilee 250

10. Norton Jubilee 25011 / 11


कैप्टन के विंटेज कलेक्शन में से एक नॉर्टन जुबिली 250 है। कैप्टन कूल ने अपनी इस बाइक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। जैसा कि इसके नाम से ही पता लग रहा है इसमें 250 सीसी का इंजन है।

 

This norton is almost ready for me,thanks to my friend

A post shared by @mahi7781 on