Hindi Newsखेल न्यूज़Boxing World Championships 2021 Debutant Akash Kumar secures India s first medal in Belgrade 4 others bow out
 AIBA Men's World Championships: तमाम कठिनाइयों से भरा रहा है 21 साल के आकाश कुमार का सफर, भारत के लिए पहला मेडल किया पक्का

AIBA Men's World Championships: तमाम कठिनाइयों से भरा रहा है 21 साल के आकाश कुमार का सफर, भारत के लिए पहला मेडल किया पक्का

संक्षेप: एआईबीए मेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए कम से कम एक मेडल पक्का हो गया है। डेब्यूटैन्ट आकाश कुमार ने 54 किलो वर्ग में रियो सिल्वर मेडलिस्ट को हराकर सबको चौंका डाला और सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए...

Wed, 3 Nov 2021 07:53 AMNamita Shukla पीटीआई, बेलग्रेड
share Share
Follow Us on

एआईबीए मेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए कम से कम एक मेडल पक्का हो गया है। डेब्यूटैन्ट आकाश कुमार ने 54 किलो वर्ग में रियो सिल्वर मेडलिस्ट को हराकर सबको चौंका डाला और सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए पहला मेडल पक्का कर दिया। आकाश ने वेनेजुएला के योएल फिनोल को 5-0 से हराया, इस 21 साल के आकाश के मुक्कों का योएल के पास कोई जवाब नहीं था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आकाश ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, 'मेरी रणनीति थी कि जैसे ही मुकाबला शुरू हो मैं अटैक करना शुरू कर दूं। मैं इस तरह से पहले राउंड से दूसरे राउंड में गया। मैंने अपने कट को बचाया।' आकाश ने इसी सितम्बर में लंग इन्फेक्शन के चलते अपनी मां को खोया है। वह उस दौरान नैशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे और उन्हें अपनी मां के निधन के बारे में पता भी नहीं था।

— Boxing Federation (@BFI_official) November 2, 2021

 

भारत के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। नरेंद्र बेरवाल, शिप थापा, निशांत देव और संजीत जैसे बड़े नाम पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो चुके हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप आकाश का पहला सीनियर इंटरनैशनल टूर्नामेंट है। आकाश के पिता का भी निधन हो चुका है, जबकि 2017 से उनका भाई मर्डर केस में जेल में बंद है।

Namita Shukla

लेखक के बारे में

Namita Shukla
नमिता शुक्ला लाइव हिन्दुस्तान में खेल संपादक के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 15 साल का अनुभव है। 2008 में नवभारत टाइम्स अखबार में बतौर ट्रेनी जर्नलिस्ट बनकर खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2009 में स्पोर्ट्स रिपोर्टर के तौर पर फोकस टीवी से जुड़ीं और फिर 2010 में डिजिटल जर्नलिज्म में पारी का आगाज किया। दैनिक जागरण में करीब पौने दो साल काम करने के बाद आजतक में अपनी पारी 2012 में शुरू की। आजतक में तीन साल आठ महीने काम करने के दौरान शिफ्ट इंजार्ज भी बनीं और आजतक के स्पोर्ट्स पेज को भी लॉन्च किया। 2015 में नमिता ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ अपनी पारी शुरू की। करीब 15 साल के करियर में नमिता ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। इन्होंने वीरेंद्र सहवाग, विश्वनाथन आनंद, गौतम गंभीर, सुशील कुमार, मनिका बत्रा जैसे एथलीट्स का इंटरव्यू किया है। इन्होंने गूगल और मेटा की तरफ से फैक्ट चेकिंग के सर्टिफिकेट भी हासिल किए हैं। इन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक किया है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।