Hindi Newsखेल न्यूज़Boxer Jeanette Zacarias Zapata 18 dies after sustaining head injuries in bout

18 साल की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा का मुकाबले के दौरान लगी चोट के चलते निधन

मैक्सिको की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा की टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने के पांच दिन बाद मौत हो गई। बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कंपनी ग्रुप यवोन मिशेल ने गुरुवार को कहा कि...

Namita Shukla एपी, मांट्रियलFri, 3 Sep 2021 02:55 PM
share Share
Follow Us on

मैक्सिको की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा की टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने के पांच दिन बाद मौत हो गई। बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कंपनी ग्रुप यवोन मिशेल ने गुरुवार को कहा कि 18 वर्षीय जापाटा की शनिवार रात आईजीए स्टेडियम में मैरी-पियर होले के साथ एक मुकाबले में लगी चोटों से मृत्यु हो गई।

जापाटा को मुकाबले के दौरान कई बार तेज मुक्कों का सामना करना पड़ा, इसके बाद विरोधी खिलाड़ी के अपरकट पंच से उनका माउथगार्ड बाहर निकल गया और फिर चौथे दौर की घंटी बजने के बाद वह अपने कॉर्नर पर नहीं आ सकी। इसके बाद उन्हें रिंग में लिटाया गया और मेडिकल टीम ने उन्हें स्ट्रेचर पर निकालकर एम्बुलेंस में हॉस्पिटल पहुंचाया।

टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज करने वाली कंपनी के अध्यक्ष यवोन मिशेल ने रविवार को बताया था कि जापाटा होश में नहीं है और उसके शरीर और दिमाग को आराम देने के लिए मेडिकली कोमा में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें