इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पूजा रानी, लवलीना बोरगोहेन हारीं
एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्सेम इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69...

एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्सेम इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं।
बुधवार को देर रात खेले गए मुकाबलों में रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को हराया। इससे पहले एम सी मैरीकॉम (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो) और जास्मीन (57 किलो) अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं। रानी तीन बार की एशियाई पदक विजेता और 2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता है।
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया। एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।