Barty leads fresh faces into tournament finals in Western and Southern final Tennis: बार्टी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवरेव सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Barty leads fresh faces into tournament finals in Western and Southern final

Tennis: बार्टी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवरेव सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में

महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी और पुरुष वर्ग में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अलेक्सांद्र जेवरेव ने शनिवार को यहां पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश...

Ezaz Ahmad एजेंसी , नई दिल्ली Sun, 22 Aug 2021 10:52 AM
share Share
Follow Us on
Tennis: बार्टी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवरेव सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में

महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी और पुरुष वर्ग में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अलेक्सांद्र जेवरेव ने शनिवार को यहां पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। 25 साल बार्टी ने अपनी दमदार सर्विस के बलबूते विश्व में 22वीं रैंकिंग की एंजेलिक कर्बर को 6-2, 7-5 से हराया। फाइनल में उनका सामना 76वें नंबर की जिल टिचमान से होगा।

— TENNIS (@Tennis) August 21, 2021

वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने टिचमान पहले ही नाओमी ओसाका और बेलिंडा बेनसिच को हराकर उलटफेर कर चुकी थी। सेमीफाइनल में भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा चौथी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर मौजूदा विंबलडन चैंपियन के खिलाफ फाइनल खेलने का हक पाया।

— US Open Tennis (@usopen) August 22, 2021

पुरुष वर्ग का फाइनल जेवरेव और सातवें नंबर के आंद्रे रूबलेव के बीच खेला जाएगा। तीसरी वरीयता प्राप्त जेवरेव ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास को 6-4, 3-6, 7-6 (4) से जबकि रूबलेव ने शीर्ष वरीय दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-3, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।