Tennis: बार्टी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवरेव सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में
महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी और पुरुष वर्ग में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अलेक्सांद्र जेवरेव ने शनिवार को यहां पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश...

महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी और पुरुष वर्ग में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अलेक्सांद्र जेवरेव ने शनिवार को यहां पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। 25 साल बार्टी ने अपनी दमदार सर्विस के बलबूते विश्व में 22वीं रैंकिंग की एंजेलिक कर्बर को 6-2, 7-5 से हराया। फाइनल में उनका सामना 76वें नंबर की जिल टिचमान से होगा।
A pair of two-point sequences told the story of @ashbarty's 6-2, 7-5 win against Angelique Kerber in Cincinnati, writes @joeldrucker.
By adding to her Wimbledon victory over Kerber, Barty is now 6-0 in semifinals this year. ️🔥 #CincyTennishttps://t.co/KtkzUmnOpN
— TENNIS (@Tennis) August 21, 2021
वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने टिचमान पहले ही नाओमी ओसाका और बेलिंडा बेनसिच को हराकर उलटफेर कर चुकी थी। सेमीफाइनल में भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा चौथी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर मौजूदा विंबलडन चैंपियन के खिलाफ फाइनल खेलने का हक पाया।
🔜 Cincinnati final
Alexander Zverev is into his 2nd ATP Masters 1000 final of the year!#USOpenSeries I @AlexZverev pic.twitter.com/bFWtgFvVVP
— US Open Tennis (@usopen) August 22, 2021
पुरुष वर्ग का फाइनल जेवरेव और सातवें नंबर के आंद्रे रूबलेव के बीच खेला जाएगा। तीसरी वरीयता प्राप्त जेवरेव ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास को 6-4, 3-6, 7-6 (4) से जबकि रूबलेव ने शीर्ष वरीय दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-3, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।