PAK जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम मामले में नीरज चोपड़ा के सपोर्ट में आए बजरंग पुनिया, कहा- खेल नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के नीरज चोपड़ा ने हाल के समय में लोगों से अपील की थी कि वे अपने प्रोपेगेंडा और एजेंडे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल...
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के नीरज चोपड़ा ने हाल के समय में लोगों से अपील की थी कि वे अपने प्रोपेगेंडा और एजेंडे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करें। पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम के चोपड़ा का जैवलिन लेने की घटना को लेकर मीडिया और समाचार चैनलों पर कई तरह की बातें की जा रही थी। इसके बाद खुद नीरज ने सोशल मीडिया पर आकर लोगों से अपना एजेंडा न चलाने की अपील की थी। इस पूरे मामले पर अब टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने नीरज का सपोर्ट किया है।
An issue is being made over Neeraj Chopra (regarding Arshad Nadeem). Athletes are athletes regardless of their nationality. We're opponents on ground but brothers outside it. Sports don't teach us to harbour malice. It teaches us to unite & not be divided: Wrestler Bajrang Punia pic.twitter.com/dxdFMdGy6E
— ANI (@ANI) August 28, 2021
मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
एएनआई के मुताबिक, बजरंग ने कहा, ' पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा के साथ मुद्दा बनाया जा रहा है। एथलीट चाहे पाकिस्तान से हो या किसी अन्य देश से, वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है। हम भले ही मैट पर या मैदान में प्रतिद्वंद्वी हो, लेकिन बाहर हम भाई—भाई हैं। खेल हमें आपस में बैर रखना नहीं और ना ही किसी के साथ भेदभाव करना सिखाता है। यह हमें एकजुट रहना सिखाता है।'
I would request everyone to please not use me and my comments as a medium to further your vested interests and propaganda.
Sports teaches us to be together and united. I'm extremely disappointed to see some of the reactions from the public on my recent comments.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
भाला को लेकर पाकिस्तानी एथलीट नदीम का बचाव करने बाद नीरज ने पाकिस्तान के लोगों का दिल जीत लिया। नदीम का सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तान में नीरज की जमकर तारीफ हो रही है। लोग उन्हें असली चैंपियन और हीरो बता रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल से पहले उनका भाला पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ले गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये जानकारी दी।
इसके बाद भारत में कुछ लोग अरशद नदीम को ट्रोल करने लगे। उन्होंने अरशद नदीम पर जानबूझकर जैवलिन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस विवाद के बाद नीरज चोपड़ा ने आगे आकर अरशद नदीम को डिफेंड किया। नीरज ने ट्विटर पर शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मेरी आप सभी से विनती है कि मेरे कमेंट को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। स्पोर्ट्स हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता है और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है। जैवलिन थ्रो के नियमों के अनुसर एक एथलीट दूसरे एथलीट के जैवलिन को प्रैक्टिस के लिए इस्तेमाल कर सकता है और फाइनल में अरशद भी ऐसा कर रहे थे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।