फोटो गैलरी

Hindi News खेलराजस्थान सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए अवनि लेखरा और कृष्णा नागर के नाम की सिफारिश की

राजस्थान सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए अवनि लेखरा और कृष्णा नागर के नाम की सिफारिश की

टोक्यो पैरालांपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का सम्मान बढ़ाने वाली अवनि लेखरा और कृष्णा नागर के नाम की सिफारिश राजस्थान सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए की है। अविन ने 10 मीटर एयर पिस्टल...

राजस्थान सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए अवनि लेखरा और कृष्णा नागर के नाम की सिफारिश की
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 Oct 2021 01:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टोक्यो पैरालांपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का सम्मान बढ़ाने वाली अवनि लेखरा और कृष्णा नागर के नाम की सिफारिश राजस्थान सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए की है। अविन ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जबकि 50 मीटर एयर राइफल में भारत की इस शूटर ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया था। वहीं, कृष्णा ने बैडमिंटन में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। यह पहला मौका है जब एक ही राज्य से दो खिलाड़ियों को खेल रत्न देने की सिफारिश की गई है। 

AUS vs SL: डेविड वॉर्नर ने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नकल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल से हटाई कोका कोला की बोतल- VIDEO

राजस्थान की तरफ से राजवर्धन सिंह और देवेंद्र झाझरिया को खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। राजवर्धन को 2005 में और देवेंद्र को 2018 में गोल्ड मेडल जीतने पर देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार दिया गया था। अवनि ने अपने नाम की सिफारिश पर बेहद खुशी जाहिर की है और उन्होंने कहा कि वह इसका वर्णन शब्दों में नहीं कर सकती हैं। वहीं, कृष्णा के पिता भी खेल रत्न के लिए बेटे की नाम की सिफारिश से फूले नहीं समां रहे हैं और उन्होंने श्रेय कृष्णा की कड़ी मेहनत को दिया है। बता दें कि अवनि पैरालंपिक में भारत की तरफ से गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी रहीं और उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन की हर तरफ जमकर तारीफ हुई। 

T20 World Cup: टी-20 में बतौर कप्तान केन विलियमसन पर भारी पड़े हैं विराट कोहली, आंकड़े कर रहे टीम इंडिया की जीत की ओर इशारा

वहीं, कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्होंने फाइनल में हांगकांग के चू मान काई को 21-17,16-21, 21-17 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन इस साल बेहद शानदार रहा था और देश ने कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे। पैरालंपिक में यह भारत का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन रहा। इन 19 पदकों में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें