गुस्से में निक किर्गियोस ने एक्स गर्लफ्रेंड के साथ हदें की थी पार, सड़क पर ही दे दिया था धक्का; अब कोर्ट में मानी गलती
टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने शुक्रवार को अपनी पूर्व प्रेमिका पर हमला करने के आरोप को स्वीकार कर लिया। कैनबरा के मजिस्ट्रेट ने 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के खिलाफ मारपीट के आरोप को खारिज कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गियोस इन दिनों काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। एक्स गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट के कारण उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। एक्स गर्लफ्रेंड चियारा पासारी ने किर्गियोस पर धक्का देने का आरोप लगाया था। जिसे टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने शुक्रवार को स्वीकार कर लिया। हाल ही में घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस खिलाड़ी शुक्रवार को बैसाखी के सहारे कोर्ट पहुंचे। चोट के कारण उन्हें पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटना पड़ा था।
कैनबरा की एक अदालत में निक किर्गियोस ने एक्स गर्लफ्रेंड चियारा पासारी को गुस्से में धकेलने और मारपीट करने की बात स्वीकार की। जिसके बाद कैनबरा के मजिस्ट्रेट ने 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के खिलाफ मारपीट के आरोप को खारिज कर दिया।
क्या था मामला
निक किर्गियोस की पूर्व प्रेमिका चियारा पसारी के वकील ने कोर्ट को बताया कि साल 2021 में इन दोनों के बीच एक पार्टी के बाद काफी बहस हुई थी। इस दौरान किर्गियोस ने गुस्से में उन्हें कार से उतरते हुए सड़क पर धक्का दे दिया था। हालांकि उस समय पसारी ने कुछ नहीं किया, लेकिन 10 महीने बाद निक से ब्रेक अप के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चियारा पसारी से ब्रेक अप के बाद निक किर्गियोस अब कोस्टीन हाट्जी को डेट कर रहे हैं।