Australian Open 2022: 42 साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई बनीं एश्ले बार्टी; एकतरफा मुकाबले में कीज को हराया
एश्ले बार्टी ने गैरवरीय मेडिसन कीज को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर मेजबान देश के लंबे इंतजार को खत्म किया और अब उनकी नजरें एक और सूखे को खत्म करने पर टिकी हैं। बार्टी...
इस खबर को सुनें
एश्ले बार्टी ने गैरवरीय मेडिसन कीज को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर मेजबान देश के लंबे इंतजार को खत्म किया और अब उनकी नजरें एक और सूखे को खत्म करने पर टिकी हैं। बार्टी ने सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में कीज को 6-1, 6-3 से हराया।
बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद अपने घरेलू ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी 1978 में क्रिस ओ नील के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब नहीं जीत पाया है।
🆎solute BEAUTY 🇦🇺@ashbarty becomes the first Australian women's singles finalist at the #AusOpen since 1980!
— wta (@WTA) January 27, 2022
Defeats Keys 6-1, 6-3 and will face the winner of Collins-Swiatek for the title 🏆 pic.twitter.com/EVLzteae3O
शीर्ष रैंकिंग वाली बार्टी ने सेमीफाइनल तक के अपने सफर के दौरान सिर्फ 17 गेम गंवाए और उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 2017 अमेरिकी ओपन उप विजेता कीज के खिलाफ दबदबा बनाया।
क्रिकेट खेलते हुए नजर आईं विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का वीडियो हुआ
💪🇦🇺 Ash Barty is through to the Australian Open FINAL! 🇦🇺💪
— Wide World of Sports (@wwos) January 27, 2022
That was OUTRAGEOUS dominance! 💥#AusOpen - Live on Channel 9 and 9Now pic.twitter.com/x4yPprQIZ6
बार्टी ने मैच में पांच एस लगाए और छह में से चार ब्रेक प्वाइंट को भुनाया। कीज को ब्रेक के दो मौके मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पायीं। बार्टी ने विंबलडन में घसियाले कोर्ट और फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर खिताब जीते हैं और वह हार्ड कोर्ट पर खिताब जीतने से एक जीत दूर हैं।