ऑस्ट्रेलियाई ओपन की चार्टर्ड फ्लाइट के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित आशंका के कारण होटल में कमरे में क्वारंटाइन में रखी गई स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। दुनिया की टॉप 70 खिलाड़ियों में शामिल 23 साल की पाउला ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई थी।
पाउला ने ट्विटर पर स्पेनिश और अंग्रेजी में लिखी पोस्ट में कहा, ''मेरे पास कुछ बुरी खबर है। उन्होंने लिखा कि आज मुझे कोविड-19 के पॉजिटिव नतीजे की रिपोर्ट मिली। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं जल्द से जल्द उबरने की कोशिश करूंगी।''
— Paula Badosa (@paulabadosa) January 21, 2021
उन्होंने आगे कहा कि मुझे क्वारंटाइन के लिए हेल्थ होटल में ले जाया गया है और इलाज चल रहा है। पाउला उन 72 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल थीं, जिन्हें दो हफ्ते के कड़े क्वारंटाइन में रखा गया था क्योंकि वह उस विमान में थी जिसमें मेलबर्न पहुंचने पर पॉजिटिव मामले मिले थे।
प्रणीत निकले कोरोना पॉजिटिव,साथ में रहे श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर