फोटो गैलरी

Hindi News खेलAsian Hockey Champions Trophy 2018: भारत के अभियान की शुरुआत पाक के खिलाफ मैच से होगी: कोच हरेंद्र

Asian Hockey Champions Trophy 2018: भारत के अभियान की शुरुआत पाक के खिलाफ मैच से होगी: कोच हरेंद्र

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी टीम जकार्ता एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन से उबर गई है। और अब एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना...

Asian Hockey Champions Trophy 2018: भारत के अभियान की शुरुआत पाक के खिलाफ मैच से होगी: कोच हरेंद्र
भाषा। ,मस्कट। Sat, 20 Oct 2018 06:44 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी टीम जकार्ता एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन से उबर गई है। और अब एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब है। मौजूदा चैंपियन भारत ने मेजबान ओमान को 11-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वह शनिवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा। हरेंद्र ने कहा, 'टूर्नामेंट के प्रतिस्पर्धी हिस्से की शुरुआत शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से होगी।'
        
उन्होंने कहा, 'एशियाई खेलों में सेमीफाइनल की हार के बाद कुछ दिनों तक मूड सहीं नहीं था। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने की निराशा अब भी खिलाड़ियों के दिमाग में है लेकिन हम पिछली बातों को दिमाग में नहीं रख सकते हैं।' गौरतलब है कि भारत एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हार गया था। हालांकि पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहा था।

कोच हरेंद्र ने कहा, 'हमारा ध्यान अब इस टूर्नामेंट पर है और टीम अच्छी तरह से तैयार है। ओमान के खिलाफ पहले मैच में हमारे नौ खिलाड़ियों ने गोल किए। यहां एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जीत विश्व कप के लिए रास्ता तय करेगी जो कि एक महीने बाद होना है। विश्व कप से पहले हमें प्रतिस्पर्धी मैचों की जरूरत थी और हमें यहां ऐसे मैचों में खेलने का मौका मिल रहा है।'

Asian Champions Trophy 2018: दिलप्रीत की हैट ट्रिक, भारत ने ओमान को 11-0 से रौंदा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें