Asian Games 2023: एचएस प्रणय को कांस्य से करना पड़ा संतोष, पुरुष एकल में भारत ने 41 साल बाद जीता पदक
Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे हैं एशियाई खेलों में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय को पुरुष एकल में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। उन्हें चीन के ली शीफेंग ने हराया।

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत को बैडमिंटन के पुरुष एकल में निराशा हाथ लगी। भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय को कई आसान गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और शुक्रवार को यहां गत ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शीफेंग के खिलाफ पुरुष एकल सेमीफाइनल में सीधे गेम में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दुनिया के सातवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को कई आसान गलतियां करने के कारण दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 51 मिनट में 16-21, 9-21 से हार झेलनी पड़ी। पुरुष एकल में यह भारत का 41 साल बाद पहला पदक है।
कई गलत शॉट लगाए
तिरुवनंतपुरम के 31 साल के प्रणय ने चीन के खिलाड़ी को शुरुआत में अच्छी टक्कर दी। हालांकि, काफी गलतियां करने के कारण पहले गेम के बीच में वह पिछड़ गए। उन्होंने अंक जुटाने के प्रयास में कई शॉट बाहर मारे। प्रणय ने 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन ली ने 5-5 पर स्कोर बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश के साथ स्कोर 8-5 किया लेकिन चीन का खिलाड़ी उनकी गलतियों का फायदा उठाकर 10-10 पर बराबरी हासिल करने में सफल रहा।
चीनी खिलाड़ी ने जीता पहला गेम
दूसरी ओर ब्रेक के समय प्रणय ने 11-10 की मामूली बढ़त बना रखी थी। प्रणय ने स्कोर 13-11 किया लेकिन इसके बाद उनकी गलतियों ने ली को वापसी का मौका दिया। ली ने जल्द ही 17-14 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 19-15 तक पहुंचाया। चीन के खिलाड़ी ने नेट पर अंक के साथ चार गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर एक और नेट अंक के साथ पहला गेम जीत लिया।
ली शीफेंग ने जीत लिया मैच
दूसरे गेम में प्रणय शुरुआत में ही पिछड़ गए। चीन के खिलाड़ी ने 8-4 की बढ़त बनाई और फिर ब्रेक तक 11-6 से आगे था। प्रणय अपनी गलतियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे जिससे ली को आसानी से अंक मिल रहे थे। चीन के खिलाड़ी ने 19-9 की बढ़त बनाई। उन्होंने लाइन पर रिटर्न के साथ 11 मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर गेम और मैच जीत लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।