फोटो गैलरी

Hindi News खेलAsian Games 2023 Day 3 Highlights: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारत ने जीते 3 मेडल, घुड़सवारी टीम छाई

Asian Games 2023 Day 3 Highlights: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारत ने जीते 3 मेडल, घुड़सवारी टीम छाई

Asian Games 2023 Day 3 Highlights: चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स में भारत ने पहले तीसरे दिन तीन मेडल अपने नाम किए। मंगसवार को घुड़सवारी टीम ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया।

Asian Games 2023 Day 3 Highlights: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारत ने जीते 3 मेडल, घुड़सवारी टीम छाई
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

Asian Games 2023 Day 3 Highlights: भारत ने चीन के हांगझोऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स के तीसरे दिन तीन मेडल हासिल किए। भारत को आज पहला मेडल सेलर नेहा ठुकार ने दिलाया। उन्होंने सिल्वर जीता। वहीं, सेलर इबाद अली ने कांस्या अपने नाम किया। इसके अलावा, भारतीय घुड़सवारी टीम ने ऐतिहासिक गोल्ड पर कब्जा जमाया। भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी में स्वर्ण पदक हासिल किया। भारत ने इससे पहले 1982 में दिल्ली में आयोजित एशियन गेम्स में घुड़सवारी का गोल्ड जीता था। भारत एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 14 पदक (3 गोल्ड, 4 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज) जीत चुका है। भारत ने पहले दिन पांच और दूसरे दिन छह मेडल जीते थे।

रिले टीम पांचवें स्थान पर रही

भारत की चार गुणा 100 मीटर मेडले टीम फाइनल में पांचवें स्थान पर रही। 100 मीटर रिले टीम ने दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन इसके बावजूद पांचवें स्थान पर रही। श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने फाइनल में तीन मिनट 40.20 सेकेंड के समय के साथ सुबह के सत्र में शुरुआती दौर की हीट एक में बनाए तीन मिनट 40.84 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। चीन ने तीन मिनट 27.01 सेकेंड के एशियाई रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। कोरिया (तीन मिनट 32.05 सेकेंड) को रजत जबकि जापान (तीन मिनट 32.52 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला।

मुक्केबाजी

भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच (57 किग्रा) और नरेंदर बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सचिन ने इंडोनेशिया के असरी उदिन पर 5-0 से जीत दर्ज की जबकि नरेंदर ने किर्गिस्तान के एलचोरो उलू ओमाटबेक को पहले राउंड में ही नॉकआउट कर दिया। सचिन अब कुवैत के तुर्की अबुकुतेलाह से भिड़ेंगे। वहीं, नरेंदर का अगला मुकाबला ईरान के रमज़ानपुर डेलावर से होगा।

स्क्वैश

भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने अपने दूसरे ग्रुप चरण मुकाबले में कतर को 3-0 से शिकस्त दी। भारत का अगला मुकाबला अब बुधवार को कुवैत से होगा।

वॉलीबॉल

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ एशियाई खेलों में छठे स्थान पर रही। पाकिस्तान की टीम ने तीनों सेट में दबदबा बनाया और भारत को सिर्फ एक घंटे 14 मिनट में 25-21 25-20 25-23 से शिकस्त दी। भारतीय पुरुष टीम इससे पहले कंबोडिया को 3-0 और 2018 के रजत पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर अपने पूल में शीर्ष पर रही थी।

जूडो

भारत की तुलिका मान जूडो प्रतियोगिता के महिलाओं के 78 किग्रा से अधिक वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मंगोलिया की अमाराइखान अदियासुरेन के खिलाफ हार के साथ पदक जीतने से चूक गईं। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत पदक विजेता दिल्ली की 25 साल की तुलिका को शियाओशैन लिन्पु जिम्नेजियम में अदियासुरेन के खिलाफ इप्पोन से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले तुलिका ने मकाऊ की किंग लैम लेई को इप्पोन से सिर्फ 15 सेकेंड में 10-0 से हराया था।

टेनिस

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को दमदार सर्विस लगाने वाले बीबिट जुकायेव की चुनौती से पार पाने के लिए पसीना बहाना पड़ा जबकि अंकिता रैना ने आसानी से आदित्या पी करुणारत्ने को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। ये दोनों खिलाड़ी अगर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रहे तो उनका पदक पक्का हो जाएगा। टेनिस में सेमीफाइनल हारने वाले खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलता है। पुरुष और महिला एकल के अन्य मैचों में क्रमश: रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले को हार का सामना करना पड़ा। 

घुड़सवारी

भारत ने एशियन गेम्स में तीसरा गोल्ड जीता है। घुड़सवारी टीम ड्रेसेज में स्वर्ण जीता। दिव्याकृति सिंह, हृदय छेदा, सुदीप्ति हजेला और अनुष अग्रवाल छाए। घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद इस खेल में गोल्ड अपने नाम किया।

मुक्केबाज सचिन प्री क्वार्टर-फाइनल में

भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरुषों के 57 किलो वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व युवा चैम्पियनशिप 2021 विजेता सचिन ने इंडोनेशिया के प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराया। अब उनका सामना कुवैत के तुर्की अबुकुतेलाह से होगा। वहीं नरेंदर बरवाल प्लस 92 किलोवर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गीस्तान के इलकोरो यूलू ओमात्बेक से खेलेंगे।

सेलिंग

इबाद अली ने सेलिंग में भारत को कांस्य पदक जिताया है। उन्होंने पुरुष विंडसर्फर आरएस:एक्स में पदक जीता है। सेलिंग में भारत का ये दूसरा पदक और दिन का भी दूसरा पदक भारत को मिला है, जो ब्रॉन्ज मेडल है। नेहा ठाकुर ने नौकायन (Sailing) में रजत पदक जीता। महिला डिंगी ILCA4  में भारत को पदक मिला है। तीसरे दिन भारत के लिए ये पहला पदक है।

महिला एकल के तीसरे राउंड में अंकिता रैना ने आसान जीत दर्ज की और क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हो गईं। वहीं, जूडो में तूलिका मान ने कांस्य पदक मैच के लिए क्वॉलिफाई किया है, क्योंकि उन्हें महिला +78 किग्रा वर्ग में इप्पोन के साथ चीनी ताइपे की जिया वेन त्साई पर रेपेचेज जीत मिली!

तलवारबाजी में भवानी देवी महिला सेबर व्यक्तिगत क्वॉर्टर फाइनल में चीन की विश्व नंबर 12 शाओ याकी से हार गईं। इस तरह व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में उनका सफर समाप्त हो गया। वहीं, स्क्वैश में भारत ने महिला टीम स्पर्धा के पूल चरण के अपने पहले गेम में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया।

एशियन गेम्स जूडो के 78 किलोग्राम महिला वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में तूलिका मान ने जगह बना ली है। 

मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश पंवार और रमिता क्वॉलिफिकेशन में छठे स्थान पर रहे और दक्षिण कोरिया के खिलाफ कांस्य पदक मैच में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी कांस्य पदक जीतने में महज .3 प्वॉइंट्स से चूक गए। कोरिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।  

एशियन गेम्स 2023 में तीसरे दिन भारत का शेड्यूल क्या है? ये जानने के लिए क्लिक करें

भारत की सिंगापुर पर जीत

भारत और सिंगापुर की मेंस हॉकी टीम के बीच ग्रुप फेज का मुकाबला खेला गया। चौथे क्वॉर्टर में भारत ने 5 गोल किए। एक गोल सिंगापुर की टीम ने भी किया। इस तरह भारत को इस मैच में 16-1 से जीत मिली। उज्बेकिस्तान को भारत ने 16-0 से हराया था।  

तीसरे क्वॉर्टर में भी भारत ने दमदार खेल दिखाया। भारत लगातार पेनल्टी कॉर्नर बना रहा है। तीसरे क्वॉर्टर में ही एक और गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया। हरमन ने एक और गोल करके हैट्रिक पूरी की। हरमन ने ही पेनल्टी कार्नर के जरिए एक और गोल किया और तरह पीसी की भी हैट्रिक पूरी की। भारत 11-0 से आगे है। 

दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने शानदार शुरुआत की और लगातार गोल पर गोल दागे। दूसरे क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और भारत ने उसे गोल में तब्दील कर दिया। इस तरह हाफ टाइम के बाद भारत 6-0 से आगे था।   

भारत ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को बुरी तरह हराया था। 16-0 से बड़ी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने सिंगापुर के खिलाफ भी खाता खोल लिया है। पहले क्वॉर्टर के आखिर में भारत ने पहला फील्ड गोल किया। भारत को पहले क्वॉर्टर में 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।

भवानी की जीत

तलवारबाजी में भवानी देवी ने अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच जीत लिए हैं और वे नॉकआउट दौर में प्रवेश कर गई हैं। कुछ और मैच जीतकर वे पदक की दावेदार बन सकती हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े