फोटो गैलरी

Hindi News खेलAsian Games 2018: शूटर सौरभ पर मेहरबान UP सरकार, लाखों का ईनाम और नौकरी का वादा

Asian Games 2018: शूटर सौरभ पर मेहरबान UP सरकार, लाखों का ईनाम और नौकरी का वादा

भारतीय शूटरों ने मौजूदा एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। शूटिंग में भारत के खाते में अभी तक कुल छह मेडल आ चुके हैं, जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत की ओर से 16...

Asian Games 2018: शूटर सौरभ पर मेहरबान UP सरकार, लाखों का ईनाम और नौकरी का वादा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 21 Aug 2018 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय शूटरों ने मौजूदा एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। शूटिंग में भारत के खाते में अभी तक कुल छह मेडल आ चुके हैं, जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत की ओर से 16 वर्षीय सौरभ चौधरी का ये पहला एशियाई खेल था और उन्होंने इसमें गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 240.7 के स्कोर के साथ गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया और गोल्ड मेडल भी जीता।

सौरभ को उनकी मेहनत का फल भी मिला है। मेरठ के सौरभ चौधरी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। इतना ही नहीं उन्होंने सौरभ को राजपत्रित नौकरी देने का भी वादा किया है। 

2018 asian games: विनेश के मेडल से आमिर को याद आई 'दंगल', महावीर फोगट ने दिया ये जवाब

भारतीय शूटिंग टीम के विदेशी कोच को ट्यूमर, एशियन गेम्स के बाद छोड़ेंगे टीम का साथ!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें