फोटो गैलरी

Hindi News खेलAsian Games 2018: धमाकेदार हुआ आगाज

Asian Games 2018: धमाकेदार हुआ आगाज

18वें एशियाई खेलों के लिए 45 देशों से हजारों एथलीट इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच चुके हैं। ओलंपिक के बाद खेल का दूसरा सबसे बड़ा महामेला जकार्ता में 18 अगस्त यानी आज शाम से शुरू होने जा रहा है।...

Asian Games 2018: धमाकेदार हुआ आगाज
लाइव हिन्दुस्तान,जकार्ताSun, 19 Aug 2018 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

18वें एशियाई खेलों के लिए 45 देशों से हजारों एथलीट इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच चुके हैं। ओलंपिक के बाद खेल का दूसरा सबसे बड़ा महामेला जकार्ता में 18 अगस्त यानी आज शाम से शुरू होने जा रहा है। इंडोनेशिया की सरकार भी खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन करने के लिए पूरी तैयार है। जिसमें कई मशहूर सिंगर अपनी परफॉर्मेंस देंगे और उनके साथ करीब 4,000 डांसर डांस करेंगे।

Asian Games 2018: खेलों के रंग में रंगा गूगल का डूडल, जानें भारत का लक्ष्य

इंडोनेशिया का सबसे अमीर व्यक्ति भी Asian Games में लेगा हिस्सा

एशियन गेम्स का शुभारंभ जकार्ता के गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में होगा। भारतीय समयानुसार यह उद्घाटन समारोह शाम 5:30 बजे शुरू होगा। इस सेरेमनी को टीवी पर Sony Ten 2 पर देखा जा सकता है और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर देख पाएंगे। आपको बता दें कि भारत के 572 एथलीट 36 खेलों में प्रतिभागी बनेंगे। साथ ही इस बार भारत का लक्ष्य पदक तालिका में शीर्ष पांच देशों में आना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें