फोटो गैलरी

Hindi News खेलAsian Games: 400 मीटर रेस में हिमा और अनस ने देश को दिलाए सिल्वर मेडल

Asian Games: 400 मीटर रेस में हिमा और अनस ने देश को दिलाए सिल्वर मेडल

18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन भारतीय एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। भारत की पदक की उम्मीद हिमा दास और मोहम्मद अनस दोनों ने देश को निराश नहीं किया। सबसे पहले महिला 400 मीटर दौड़ में हिमा दास...

Asian Games: 400 मीटर रेस में हिमा और अनस ने देश को दिलाए सिल्वर मेडल
जकार्ता, एजेंसीSun, 26 Aug 2018 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन भारतीय एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। भारत की पदक की उम्मीद हिमा दास और मोहम्मद अनस दोनों ने देश को निराश नहीं किया। सबसे पहले महिला 400 मीटर दौड़ में हिमा दास ने रजत पदक जीत लिया। इसके बाद मोहम्मद अनस ने भी भारत की झोली में इसी इवेंट में रजत पदक दिलाया।

हिमा ने जीबीके मेन स्टेडियम में रविवार को आयोजित फाइनल में 50.79 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान पाया। बहरीन की सल्वा नासिर ने 50.09 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता। यह नया एशियाई रिकॉर्ड है। कांस्य कजाकिस्तान की एलिना मिखिना को मिला। मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला। इस स्पर्धा में शामिल भारत की एक अन्य एथलीट निर्मला को चौथा स्थान मिला। निर्मला ने 52.96 सेकेंड समय लिया। 

Asian Games 2018: पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सायना नेहवाल की शानदार जीत

Asian Games 2018: भारत ने घुड़सवारी की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में जीते 2 रजत पदक

उधर पुरुष 400 मीटर रेस से भी भारत की झोली में एक रजत पदक आ गया। भारत के धावक मोहम्मद अनस याहिया ने फाइनल में 45.69 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीत लिया। कतर के अब्दालेह हसन ने 44.89 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। बहरीन के अली खामिस ने 45.70 सेकेंड के साथ कांस्य जीता। अनस के अलावा भारत के एक और पुरुष धावक राजीव 45.84 सेकेंड के साथ चौथे नंबर पर रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें