Apple के नाम हो सकता है मैनचेस्टर युनाइटेड, कीमत उड़ा देगी होश
दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड एप्पल के नाम हो सकता है। खबर आ रही है कि एप्पल जल्द ही मैनचेस्टर युनाइटेड को खरीद सकता है, लेकिन कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Namita Shuklaवार्ता,वॉशिंगटनFri, 25 Nov 2022 06:26 AM
इस खबर को सुनें
0:00
/
ऐप पर पढ़ें
Apple मैनचेस्टर युनाइटेड को 5.8 अरब पौंड (सात अरब डॉलर, करीब 571 करोड़ रुपये) में खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है, जिससे वह दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब बन जाएगा। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
डेली स्टार ने बताया कि ब्रिटिश क्लब के अमेरिकी अरबपति मालिक अवराम और जोएल ग्लेजर भाइयों ने शुरुआत में 8.25 अरब पौंड की कीमत लगाने के बाद इसे उच्चतम बोली लगाने वाले को बेचना चाहते हैं।
अमेरीकी दिग्गजों के पास मैनचेस्टर युनाइटेड के आकार के फुटबॉल क्लब के मालिक होने का कोई अनुभव नहीं है। संभावित बिक्री के लिए एप्पल आने वाले हफ्तों में बैंकों के साथ बातचीत करेगा।