फोटो गैलरी

Hindi News खेलसेमीफाइनल में हार के बाद बोलीं सिंधु, 'मजबूती से करना होगा कमबैक'

सेमीफाइनल में हार के बाद बोलीं सिंधु, 'मजबूती से करना होगा कमबैक'

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के रोमाचंक सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से हार गईं। हालांकि इस हार से सीखते हुए सिंधु ने कहा कि उन्हें मजबूत...

सेमीफाइनल में हार के बाद बोलीं सिंधु, 'मजबूती से करना होगा कमबैक'
बर्मिंघम, एजेंसीSun, 18 Mar 2018 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के रोमाचंक सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से हार गईं। हालांकि इस हार से सीखते हुए सिंधु ने कहा कि उन्हें मजबूत वापसी करनी होगी। बता दें कि शनिवार को हुए सेमीफाइनल में चौथी वरीय सिंधु एक घंटे 19 मिनट में 21-19 19-21 18-21 से हार गयीं।

सिंधू ने आज कहा, 'यह मेरा दिन नहीं था। मैंने अपना शत प्रतिशत दिया। उतार चढ़ाव हमेशा रहता है और इसमें एक को जीतना चाहिए और एक को हारना। इसमें लंबी रैलियां थीं और वह अच्छा खेली।' 

ऑल इंग्लैंड ओपन: सेमीफाइनल यामागुची से हारीं सिंधु, फाइनल में जगह बनाने से चूकीं

उन्होंने कहा, 'तीन गेम का मुकाबला खेलना इतना आसान नहीं है। अंत में महज 2-3 अंक से काफी अंतर पैदा हो जाता है क्योंकि यह किसी का भी मैच हो सकता था। इस टूर्नामेंट से मैंने काफी चीजें सीखी हैं। आप हारते या जीतते रहते हो लेकिन यह टूर्नामेंट अच्छा रहा और मुझे मजबूत वापसी करनी होगी।' 

गौरतलब है कि यामागुची ने इस महीने के शुरू में जर्मन ओपन खिताब जीता था। मैच जीतने के बाद यामागुची ने कहा कि यह जीत मेरे लिये काफी अहम है। शुक्र है कि मुझे कल फाइनल में खेलने का मौका मिला। मैं अंत में आक्रामक थी और इससे मैं जीतने में सफल रही। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें