फोटो गैलरी

Hindi News खेलइस्तीफे के बाद बोले स्टीफन कांस्टेनटाइन- मुझे भारतीय फुटबॉल टीम पर गर्व है, जय हिंद

इस्तीफे के बाद बोले स्टीफन कांस्टेनटाइन- मुझे भारतीय फुटबॉल टीम पर गर्व है, जय हिंद

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से टीम के खिलाड़ियों तथा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का शुक्रिया अदा किया। कांस्टेनटाइन ने भारतीय फुटबॉल...

इस्तीफे के बाद बोले स्टीफन कांस्टेनटाइन- मुझे भारतीय फुटबॉल टीम पर गर्व है, जय हिंद
आईएएनएस। ,नई दिल्ली। Wed, 16 Jan 2019 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से टीम के खिलाड़ियों तथा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का शुक्रिया अदा किया। कांस्टेनटाइन ने भारतीय फुटबॉल टीम के एएफसी एशियन कप के पहले दौर से ही बाहर होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बीते चार साल में भारतीय फुटबॉल ने जो हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है। मैं एआईएफएफ, खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं। जय हिंद।'

गौरतलब है कि भारतीय फुटबॉल पहली बार एएफसी एशियन कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के मुहाने पर खड़ी थी। उसे इसके लिए ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में बहरीन से ड्रॉ खेलना था। टीम के पक्ष में सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन प्रणॉय हल्दार की एक गलती से बहरीन को आखिरी मिनट में पेनल्टी मिल गया जिस पर गोल हुआ और भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद स्टीफन कांस्टेनटाइन ने 4 वर्षों तक भारतीय टीम के कोच पद पर बने रहने के बाद इस्तीफा दे दिया। कांस्टेनटाइन इससे पहले भी 2005 में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रह चुके थे।

AFC Asian Cup: बहरीन से हार के बाद कोच कांस्टेनटाइन ने दिया इस्तीफा 

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें