FIFA WC 2018: हार पर ब्राजीली कोच टिटे बाले-किस्मत हमारे प्रति क्रूर थी
फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जिमय के हाथों मिली हार के बाद ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि किस्मत उनकी टीम के साथ नहीं थी। बेल्जियम ने कजान एरीना में खेले गए क्वार्टर फाइनल...

फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जिमय के हाथों मिली हार के बाद ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि किस्मत उनकी टीम के साथ नहीं थी। बेल्जियम ने कजान एरीना में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील को 2-1 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला फ्रांस से होगा। फ्रांस ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। मैच के बाद ब्राजील के कोच टिटे ने कहा, 'अनियमितताएं और दुर्घटनाएं अचनाक ही होती रहती हैं। आज ऐसा ही हुआ। यह काफी दुख पहुंचाता है। मैं बेल्जियम को कमतर नहीं बता रहा हूं, लेकिन किस्मत हमारे प्रति क्रूर थी।'
FIFA वर्ल्ड कप से जुड़़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैच में 1-2 से पिछड़ने वाली ब्राजील को नेमार ने 93वें मिनट में लगभग बराबरी दिला दी थी, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कुर्टियोस ने शानदार बचाव करते हुए गेंद को गोल पोस्ट से बाहर ढकेल दिया। इस मुकाबले में बेल्जियम ने ब्राजील के 9 हमलों को विफल किया। टिटे ने कहा, 'फुटबाल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन मैं किस्मत के बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं किस्मत पर विश्वास नहीं करता, क्या कुर्टियोस किस्मत वाले थे? नहीं वह महान हैं। आप क्या कर सकते हो? बेल्जियम एक शानदार टीम है।' उन्होंने कहा, “हम मैच में काफी समय हावी थे और अच्छा खेल खेल रहे थे। लेकिन बेल्जियम ने मौकों को भुनाया।”
FIFA WC 2018 QF2: बेल्जियम का बड़ा उलटफेर, पांच बार की चैंपियन ब्राजील को किया बाहर
FIFA WC 2018 QF1: उरुग्वे को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस