फोटो गैलरी

Hindi News खेलMen's HWC 2018: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत तो कोच हरेंद्र सिंह ने कहा- असली विश्व कप अब शुरू हुआ है

Men's HWC 2018: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत तो कोच हरेंद्र सिंह ने कहा- असली विश्व कप अब शुरू हुआ है

भारत के मुख्य हॉकी कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके लिए पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है। भारत ने अपने पूल के आखिरी मैच में कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे...

Men's HWC 2018: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत तो कोच हरेंद्र सिंह ने कहा- असली विश्व कप अब शुरू हुआ है
भाषा। ,भुवनेश्वर।Sun, 09 Dec 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के मुख्य हॉकी कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके लिए पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है। भारत ने अपने पूल के आखिरी मैच में कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। हरेंद्र ने कहा, 'जो मेरे कमरे में गए होंगे, वे जानते हैं कि मैंने पहले ही अपने कमरे में लिख दिया है कि कौन क्वार्टरफाइनल में खेलेगा और कौन सेमीफाइनल में। मेरे लिए चार देशों का टूर्नामेंट खत्म हुआ है और विश्व कप अब शुरू हुआ है।' उन्होंने कहा, 'क्वार्टरफाइनल से आप पदक की दौड़ में होते हैं। हमारे लिए असली टूर्नामेंट अगले मैच से शुरू होगा।'

कनाडा के खिलाफ क्लीन शीट नहीं रख पाने से नाराज हुए कोच हरेंद्र सिंह    
कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शुरूआती दो क्वार्टर में गोल करने की कोशिश में बॉल को लेकर दौड़ रहे थे। उनहेांने कहा, 'हम फाइनल पास से चूक रहे थे, हम गोल के लिए दौड़ रहे थे। हमें इंतजार करना चाहिए था, बॉल की तरफ दौड़ नहीं सकते। मुझे लगता है कि पहले हाफ में हमने ज्यादा ही दौड़ लगाई। उन्होंने कहा, 'हम ज्यादा ही तेजी में थे। हमें इससे बचना होगा।' हालांकि वह इस बात से निराश थे कि भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ एक गोल खा बैठी। उन्होंने कहा, 'हम क्लीन-शीट रखने में असफल रहे और मुझे इससे बुरा लग रहा है।' हरेंद्र सिंह ने कहा, 'गोल गंवाकर आप लय प्रतिद्वंद्वी को दे देते हो। क्लीन-शीट से प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनता है।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

Men's HWC 2018 : दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराकर बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में

Men's HWC 2018:कनाडा को 5-1 से हराकर शान से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें