फोटो गैलरी

Hindi News खेल2018 Asian Games: भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे एथलीट नीरज चोपड़ा, आईओए ने की घोषणा

2018 Asian Games: भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे एथलीट नीरज चोपड़ा, आईओए ने की घोषणा

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को 18 अगस्त को जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए शुक्रवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष...

2018 Asian Games: भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे एथलीट नीरज चोपड़ा, आईओए ने की घोषणा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 10 Aug 2018 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को 18 अगस्त को जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए शुक्रवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शुक्रवार को दल के लिए आयोजित रवानगी समारोह के दौरान ये घोषणा की।

एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितंबर तक जकार्ता और पालेमबांग में होगा। 20 वर्षीय नीरज मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन हैं और उन्होंने पिछले महीने फिनलैंड में सावो खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। नीरज ने 2017 में एशियाई एथलेटिक चैम्पियनशिप में 85.23 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

Asian Games 2018: साल 2010 के बाद भारतीय मुक्केबाजों को नहीं मिला गोल्ड, इस बार पूरी उम्मीद

Asian Games 2018: 10 दिन से भी कम समय, भारतीय दल की घोषणा पर संदेह बरकरार

उन्होंने पोलैंड में 2016 आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह 2014 एशियाई खेलों में भारत के ध्वजवाहक थे। भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में पिछले चरण में 11 स्वर्ण, 10 रजत और 36 कांस्य पदक से कुल 57 पदक हासिल किए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें