Asian Games 2023 Highlights: भारत ने 10वें दिन जीते 9 मेडल, दो गोल्ड किए अपने नाम
19th Asian Games 2023 Day 10 Highlights: भारत ने एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन आठ मेडल जीते। दिन का पहला मेडल अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम। अन्नु रानी और पारुल चौधरी ने गोल्ड जीता।

Asian Games 2023 Day 10 Highlights: भारत ने एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन 9 मेडल हासिल किए। भारत ने आज पांच ब्रॉन्ज, दो गोल्ड और दो सिल्वर अपने नाम किए। भारत के कुल पदकों की संख्या 69 हो गई है। सोमवार को पहला मेडल अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम ने दिलाया। उन्होंने 1000 मीटर कैनो डबल में ब्रॉन्ज जीता। वहीं, अन्नु रानी ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया। उनके अलावा पारुल चौधरी ने भारत को गोल्ड दिलाया। पारुल ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में यह कमाल किया। इसके अलावा कबड्डी टीम ने अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश को रौंदकर जीत के साथ किया। तीरंदाजी में ज्योति और अदिति ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इंडिया ने नेपाल को मेंस क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अभिषेक वर्मा ने मेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी के फाइनल में जगह बनाई। लवलिना बोर्गोहेन ने अपनी कैटेगरी के फाइनल में पहुंच सिल्वर मेडल कन्फर्म कर लिया है।
Asian Games 2023 India Medals Tally
कुल मेडल- 69| गोल्ड- 15, सिल्वर- 26, ब्रॉन्ज- 28
ब्रॉन्ज- अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम (1000 मीटर कैनो डबल)
ब्रॉन्ज- प्रीति पवार (बॉक्सिंग)
ब्रॉन्ज- विद्या रामराज (400 मीटर हर्डल रेस)
गोल्ड- पारुल चौधरी (5000 मीटर रेस)
सिल्वर- मोहम्मद अफसल (800 मीटर रेस)
ब्रॉन्ज- प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप )
सिल्वर- तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन)
गोल्ड- अन्नू रानी (भाला फेंक स्पर्धा)
ब्रॉन्ज- नरेंद्र बेरवाल (मुक्केबाजी 92 किग्रा)
Asian Games India Events Live Updates in Hindi
7:05 PM Asian Games Live Day 10: भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल एशियाई खेलों के 92 किग्रा से अधिक वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।
6:45 PM Asian Games Live Day 10: अन्नू रानी ने भाला फेंक स्पर्धा में भारत को गोल्ड दिलाया है। उन्होंने 62.92 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण जीता।
6:24 PM Asian Games Live Day 10: एथलीट तेजस्विन शंकर ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। उन्होंने पुरुषों की डेकाथलॉन स्पर्धा में दूसरे नंबर पर रहकर यह मेडल जीता।
6:12 PM Asian Games Live Day 10: भारत को एथलेटिक्स में एक और मेडल मिला है। प्रवीण चित्रवेल ने मेन्स ट्रिपल जंप ब्रॉन्ज हासिल किया है।
6:00 PM Asian Games Live Day 10: भारतीय धावक मोहम्मद अफसल ने सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में यह कमाल किया।
5:38 PM Asian Games Live Day 10: पारुल चौधरी ने भारत को गोल्ड दिलाया है। उन्होंने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में स्वर्ण हासिल किया।
4:53 PM Asian Games Live Day 10: विद्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल रेस में भार को कांस्य दिलाया है। उन्होंने 55.68 सेकेंड का समय लेकर यह मेडल जीता।
4:35 PM Asian Games Live Day 10: दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी ने स्क्वाश मिश्रित युगल मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया। भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के जेमिका अरीबाडो और एंड्रयू गारिका की जोड़ी को 2-1 (7-11, 11-5, 11-4) से मात दी।
4:13 PM Asian Games Live Day 10: रिकॉर्ड सात बार की चैम्पियन भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 55-18 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया।
3:45 PM Asian Games Live Day 10: किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने दूसरे राउंड में ली युंगयु (डब्ल्यूआर 122) को 21-16, 21-11 से हराया।
3:20 PM Asian Games Live Day 10: पूल चरण में आसान मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सामने बुधवार को एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया जैसी खतरनाक टीम के रूप में पहली कड़ी चुनौती होगी। खिताब की प्रबल दावेदार दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम ने पूल चरण में पांच मैचों में 58 गोल किये और सिर्फ पांच गोल गंवाए।
2:45 PM Asian Games Live Day 10: भारतीय महिला कबड्डी ने दक्षिण कोरिया को 56-23 से रौंद डाला। भारत का यह दूसरा ग्रुप स्टेज मुकाबला था। भारत अपने ग्रुप स्टेज मैच में अब बुधवार को थाईलैंड से टकराएगा।
2:20 PM Asian Games Live Day 10: पिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी एशियाई खेलों के स्क्वाश मिश्रित युगल मुकाबले में मंगलवार को यहां प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। पूल ए के इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने जापान की रिसा सुगिमोटो और तोमोताका इंडो को 2-0 (11-5, 11-5) से हराया। अनाहत सिंह और अभय सिंह की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने हांगकांग की तसजा विंग तोंग और मिंग होंग जांग की जोड़ी को पूल डी के मैच में 2-0 (11-10, 11-8) से हराया।
1:51 PM Asian Games Live Day 10: वुमेंस कबड्डी में भारत ने कोरिया को पहले हाफ में तीसरी बार किया ऑलआउट। भारत 32-9 से आगे।
1:51 PM Asian Games Live Day 10: वुमेंस कबड्डी में भारत का मुकाबला कोरिया से जारी। टीम इंडिया के पास 12-2 की बढ़त।
1:30 PM Asian Games Live Day 10: अश्मिता चालिहा को छोड़कर, सभी भारतीय शटलरों ने बैडमिंटन इंडिविजुअल इवेंट में राउंड-ऑफ-16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। किदांबी श्रीकांत एकमात्र भारतीय शटलर हैं जिनका मुकाबला अभी बाकी है।
1:01 PM Asian Games Live Day 10: तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा ने वुमेंस डबल्स इवेंट में मालदीव की मैसा फतहुल्ला इस्माइल और ऐशथ अफनान रशीद पर 21-12, 12-2 (RETD) से जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।
12:47 PM Asian Games Live Day 10: पुरुष रिकर्व तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में भारत के धीरज बोम्मदेवरा कजाकिस्तान के अब्दुलिन से हार गए। दोनों तीरंदाजों के 5-5 से बराबरी पर रहने के बाद शूट-ऑफ में अब्दुलिन ने मुकाबला जीत लिया।
12:22 PM Asian Games Live Day 10: लवलीना बोर्गोहेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बाइसन मानेकोन को 5-0 से हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। इस जीत के साथ लवलीना ने अपने भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक कोटा भी हासिल किया।
11:58 AM Asian Games Live Day 10: महिलाओं के 66-75 kg सेमीफ़ाइनल में लवलिना बोर्गोहेन का सामना बैसन मनिकोन से होने वाला है। दोनों ही बॉक्सर की नजरें यह मैच जीत गोल्ड मेडल मुकाबले में जगह बनाने पर होगी। बता दें, हारने वाली बॉक्सर को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा।
11:45 AM Asian Games Live Day 10: वुमेंस बॉक्सिंग के 54 Kg सेमीफाइनल में चीन की चांग युआन (0-5) से हारने के बाद भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार को ब्रॉन्ज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।
11:15 AM Asian Games Live Day 10: पुरुषों की डेकाथलॉन के शेष दो इवेंट- भाला फेंक और 1500 मीटर दौड़- शाम के सत्र (7:05 PM IST) में होंगी। तेजस्विन शंकर चीन के शीर्ष स्थान धारक सुन किहाओ से केवल 91 अंक पीचे हैं।
10:45 AM Asian Games Live Day 10: कुछ ही देर में बॉक्सिंग में भारत का मेडल इवेंट शुरू होने वाला है। प्रीति दहिया महिलाओं के 54 kg वर्ग में चीन की युआन चांग से भिड़ेंगी। दोनों मुक्केबाज पहले ही कांस्य पदक पक्के कर चुके हैं।
10:15 AM Asian Games Live Day 10: ओजस प्रवीण देवताले ने एक बार फिर परफेक्ट 150 के अपने खेल रिकॉर्ड की बराबरी की, दक्षिण कोरिया के जेवून यांग को 150-146 से हराकर मेंस कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया। गोल्ड मेडल मैच में उनका सामना भारत के ही अभिषेक वर्मा से होगा। ऐसे में भारत इस इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल पक्के कर चुका है।
9:53 AM Asian Games Live Day 10: ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हराकर एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 100 रनों की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में आवेश खान और रवि बिश्नोई को 3-3 विकेट मिले।
इंडिया वर्सेस नेपाल स्कोरकार्ड
भारत 202/4 (यशस्वी 100, रिंकू 37*; दीपेंद्र 2/31)
नेपाल 179/9 (एयरी 32; बिश्नोई 3/24, आवेश 3/32)
9:41 AM Asian Games Live Day 10: अभिषेक वर्मा ने मेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने कोरिया के जू जहूं को 147-145 से मात दी। इस जीत के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
9:30 AM Asian Games Live Day 10: पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 32 में चीनी ताइपे की वेन-ची सू को 21-10,21-15 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
9:29 AM Asian Games Live Day 10: वुमेंस हॉकी में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग चीन को 13-0 से अपने ग्रुप के फाइनल मैच में रौंदा। बता दें, भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। हॉन्ग कॉन्ग चीन के खिलाफ कुल 6 खिलाड़ियों ने गोल दागा जिसमें दीपिका ने हैट्रिक लगाई।
9:15 AM Asian Games Live Day 10: स्क्वैश मिक्स डबल्स पूल ए मैच में भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने जापान की रिसा सुगिमोटो और टोमोताका एंडो को सीधे सेटों (11-5, 11-5) में हराया।
9:05 AM Asian Games Live Day 10: भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने अदिति गोपीचंद को 149-146 से हराकर वुमेंस कंपाउंड फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ उन्होंने रजत पदक पक्का कर लिया है। अदिति अब कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी।
8:56 AM Asian Games Live Day 10: साईं किशोर ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, नेपाल ने 62 पर खोया दूसरा विकेट। नेपाल जीत से 141 रन दूर।
8:52 AM Asian Games Live Day 10: वुमेंस हॉकी टीम ने हांगकांग चीन पर बनाई 7-0 की बढ़त।
8:40 AM Asian Games Live Day 10: अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम ने पुरुषों की 1000 मीटर कैनो डबल में कांस्य पदक जीता।
8:37 AM Asian Games Live Day 10: एचएस प्रणॉय ने 21-9 और 21-12 से दो सेट जीत राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की की।
8:29 AM Asian Games Live Day 10: भारत के अभिषेक वर्मा ने शूट-ऑफ में कजाकिस्तान के आंद्रे ट्युटुन को हराकर पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
8:10 AM Asian Games Live Day 10: भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल के सामने क्वार्टर फाइनल में रखा 203 रनों का लक्ष्य। यशस्वी जायसवाल ने खेली 100 रनों की धमाकेदार पारी।
7:50 AM Asian Games Live Day 10: यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ शतक ठोक इतिहास रच दिया है। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 49 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
7:35 AM Asian Games Live Day 10: चंदा और हरमिलन बैंस ने महिलाओं की 800 मीटर के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
7:32 AM Asian Games Live Day 10: इंडिया वर्सेस नेपाल क्रिकेट मैच में भारत ने 119 के स्कोर पर खोया तीसरा विकेट। कप्तान गायकवाड़ के अलावा तिलक वर्मा और जितेश शर्मा अपना विकेट गंवा चुके हैं।
7:29 AM Asian Games Live Day 10: तेजस्विन शंकर ने डिस्कस थ्रो में अपने दूसरे प्रयास में पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए 39.28 मीटर की दूरी तय की। वह फिलहाल तीसरे पायदान पर है और उनका एक और थ्रो बाकी है।
7:19 AM Asian Games Live Day 10: भारत ने पुरुषों की 4x400 मीटर रिले में टॉप स्थान हासिल करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मोहम्मद अनस याहिया, निहाल जोएल विलियम, अमोज जैकब और मिजो चाको कुरियन की चौकड़ी ने 3:03:81 का समय लेकर फाइनल में जगह पक्की की।
7:16 AM Asian Games Live Day 10: भारतीय क्रिकेट टीम को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका 103 के स्कोर पर लगा है। वह 25 रन बनाकर आउट हुए।
7:09 AM Asian Games Live Day 10: क्रिकेट में भारत की नेपाल के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत, पहले 6 ओवर में टीम इंडिया ने ठोके 63 रन। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर बनाए 44 रन।
7:03 AM Asian Games Live Day 10: भारत ने अपने कबड्डी अभियान का आगाज जीत के साथ किया। अपने पहले पूल मैच में पुरुष टीम ने बांग्लादेश पर 37 प्वाइंट्स से जीत दर्ज की। भारत ने बांग्लादेश को 55-18 के स्कोर से रौंदा।
6:48 AM Asian Games Live Day 10: ज्योति के बाद अदिति गोपीचंद स्वामी ने भी महिला कंपाउंड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने फिलीपींस की अमाया अम्पारो कोजुआंगको को 149-143 से हराया।
6:35 AM Asian Games Live Day 10: कबड्डी में हाफ टाइम तक भारत ने बांग्लादेश पर बनाई 15 प्वाइंट्स की बढ़त। भारत फिलहाल 24-9 से आगे चल रहा है। अगले हाफ में भी भारतीय खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
6:24 AM Asian Games Live Day 10: तीरंदाजी में ज्योति सेमीफाइनल में। उन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ज़ेक्सेनबिनोवा को हराया जो अपने आखिरी सेट में निशाना लगाने से चूकी। ज्योति ने फाइनल स्कोर 147-144 के साथ यह मुकाबला अपने नाम किया।
6:09 AM Asian Games Live Day 10: इंडिया वर्सेस नेपाल क्रिकेट मैच प्लेइंग 11
इंडिया प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह
नेपाल प्लेइंग 11: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने
6:09 AM Asian Games Live Day 10: भारतीय पुरुष टीम भी आज नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में अपने अभियान का आगाज कर रही है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
6:06 AM Asian Games Live Day 10: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश कबड्डी मैच शुरू हो गया है और भारत ने कुछ ही मिनटों में 3-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम- पवन कुमार सहरावत, नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, नितिन रावल, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, सचिन तंवर, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, आकाश शिंदे और नवीन कुमार गोयत।
5:40 AM Asian Games Live Day 10: एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन की शुरुआत भारत कबड्डी से करेगा। पुरुष टीम का सामना 6 बजे बांग्लादेश से होगा। वहीं इसके ठीक आधे घंटे बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नेपाल के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।
