फोटो गैलरी

Hindi News खेलसत्र की बहाली से पहले 16 NBA खिलाड़ी कोविड-19 जांच में निकले पॉजिटिव

सत्र की बहाली से पहले 16 NBA खिलाड़ी कोविड-19 जांच में निकले पॉजिटिव

एनबीए और नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सत्र की बहाली की तैयारी की कवायद में कराए गए पहले दौर के कोरोना वायरस टेस्ट में 16 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 302 खिलाड़ियों का मंगलवार...

सत्र की बहाली से पहले 16 NBA खिलाड़ी कोविड-19 जांच में निकले पॉजिटिव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,वॉशिंगटनFri, 26 Jun 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

एनबीए और नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सत्र की बहाली की तैयारी की कवायद में कराए गए पहले दौर के कोरोना वायरस टेस्ट में 16 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 302 खिलाड़ियों का मंगलवार को टेस्ट कराया गया था।

लीग में खेलने वाली सभी 22 टीमों के खिलाड़ियों की जांच होगी। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। कैरोलिना हरीकेंस टीम मंगलवार को छोटे समूहों में अभ्यास शुरू करेगी लेकिन प्रशंसकों और मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।

बता दें कि यह लीग 31 जुलाई से शुरू होगी और इसमें 22 टीमें भाग लेंगी। इस लीग के प्लेऑफ अगस्त में खेले जाएंगे जबकि इसका फाइनल 12 अक्टूबर को प्रस्तावित हुआ है। यह लीग ऑरलैंडो में डिज्नी के वर्ल्ड वाइड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने जा रही है। बता दें कि एनबीए ने इस साल अपना सत्र कोरोना वायरस महामारी के चलते 11 मार्च को सस्पेंड कर दिया था।

कोविड-19 की वजह से फिनलैंड के खिलाफ भारत का डेविस कप मुकाबला स्थगित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें