फोटो गैलरी

Hindi News खेल10वीं एशियाई चैंपियनिशप: शूटिंग में मेहुली ने गोल्ड और तुषार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

10वीं एशियाई चैंपियनिशप: शूटिंग में मेहुली ने गोल्ड और तुषार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

मेहुली घोष और तुषार माने शनिवार को जापान की वाको सिटी में 10वीं एशियाई चैंपियनिशप की 10 मीटर राइफल/पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर 2018 युवा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने...

10वीं एशियाई चैंपियनिशप: शूटिंग में मेहुली ने गोल्ड और तुषार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Dec 2017 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मेहुली घोष और तुषार माने शनिवार को जापान की वाको सिटी में 10वीं एशियाई चैंपियनिशप की 10 मीटर राइफल/पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर 2018 युवा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय महिला और पुरुष निशानेबाज बने। मेहुली ने महिला 10 मीटर एयर राइफल युवा वर्ग में स्वर्ण पदक के साथ तीन कोटा स्थान में से एक अपने नाम किया जबकि तुषार ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल युवा वर्ग में कांस्य पदक के साथ चार कोटा स्थान में से एक हासिल किया।

भारत ने शनिवार को तीन स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते। पहले दिन टीम ने पांच पदक जीते थे। समीक्षा ढींगरा ने चीन की प्रतिद्वंद्वी को हराकर जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता। समीक्षा ने 249.6 अंक के साथ रजत पदक जीतने वाली यू झांग को 24 शाट के फाइनल में 0.1 अंक से पछाड़ा। सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने 227 .2 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। भारत की श्रेया सक्सेना 121.3 अंक के साथ आठवें स्थान पर रही।

HWL 2017: भारतीय कोच ने कहा, हार को भुलाकर ब्रॉन्ज मेडल पर हमारी नजर

समीक्षा और श्रेया ने मानिनी कौशिक के साथ मिलकर 1238.1 के कुल स्कोर से टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। चीन ने 1246.6 अंक के साथ स्वर्ण जबकि ईरान ने 1243 अंक के साथ रजत पदक जीता। तुषार युवा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने 228.2 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। चीन के चांगहोंगे झांग (250) ने स्वर्ण जबकि बांग्लादेश के अर्नब शरार (249.5) ने रजत पदक जीता।

फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले हृदय हजारिका 121 .1 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहे। तुषार, हृदय और मोहित अग्निहोत्री ने 1863.1 के कुल स्कोर के साथ टीम स्वर्ण पदक जीता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें