लगा था विनेश फोगाट मुकाबले से हट गई, हम जश्न मनाने लगे लेकिन… गोल्ड मेडलिस्ट हिल्डेब्रांट ने क्या कुछ कहा
पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में विनेश फोगाट को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट का मुकाबला करना था। फाइनल वाले मुकाबले के दिन विनेश फोगाट 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते डिस्क्वॉलिफाई हो गईं। हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग का गोल्ड मेडल अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट ने अपने नाम किया। इस इवेंट के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की हिल्डेब्रांट को भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का सामना करना था, लेकिन फाइनल वाले दिन विनेश का वजन निर्धारित वजन से 100 ग्राम ज्यादा आया, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया। हिल्डेब्रांट को फाइनल में क्यूबा की उस पहलवान का सामना करना पड़ा, जिसे सेमीफाइनल में विनेश ने हराया था। युस्नेलिस गुजमैन लोपेज, जो सेमीफाइनल में हार गई थीं, उन्हें सिल्वर मेडल मिला, और हिल्डेब्रांट को गोल्ड मेडल मिला। हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि विनेश के साथ जो कुछ हुआ, उसकी उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी।
फाइनल में लोपेज को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली हिल्डेब्रांट ने कहा, ‘मैं अफरातफरी के लिए तैयार थी लेकिन इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं की थी।’ टोक्यो खेलों में ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली 30 वर्षीय हिल्डेब्रांट ने कहा कि उन्होंने वजन मापने के समय विनेश को नहीं देखा और कुछ समय के लिए उन्हें लगा कि भारतीय खिलाड़ी मुकाबले से हट गई है।
विनेश हट गई सोचकर जश्न मनने लगा था
हिल्डेब्रांट ने फाइनल के बाद याद करते हुए कहा, ‘(विनेश) वजन मापने के समय नहीं थी इसलिए मेरे दिमाग में चल रहा था, ‘हे भगवान, यह एक संभावना हो सकती है।’ फिर, हमें खबर मिली कि उसने वजन नहीं मापा और हमें लगा कि वह मुकाबले से हट गई है। इसलिए बहुत जश्न मनाया गया।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अजीब था, जैसे ‘हे भगवान, मैंने अभी-अभी ओलंपिक जीता है।’ फिर एक घंटे बाद वे कहने लगे, ‘तुमने ओलंपिक नहीं जीता।’ मैं सोचने लगी, ‘ओह, यह बहुत अजीब है।’ इसलिए रीसेट करना पड़ा। मैंने झपकी ली, जागी और यह सपने जैसा था।’
ओलंपिक में खेलने के लिए इस साल की शुरुआत में वजन गिराकर 50 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली विनेश ने फाइनल से पहले वजन घटाने के लिए कई कदम उठाए जिसमें जिसमें भूखे रहना, लिक्विड से परहेज करना और पूरी रात जागकर पसीना बहाना शामिल है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और विनेश फिर भी अपने वजन को अपनी स्पर्धा के भार वर्ग के दायरे में नहीं ला पाई और अंत में उनके शरीर में पानी की इतनी कमी हो गई कि उसे खेल गांव के एक पॉली क्लिनिक में भर्ती कराना पड़ा।
2022 में ही शुरू कर दी थी ओलंपिक 2024 की तैयारी
हिल्डेब्रांट ने भी 55 किग्रा से वजन घटाकर 50 किग्रा में प्रतिस्पर्धा का फैसला किया था लेकिन उन्होंने ऐसा दो साल पहले किया था। उन्होंने कहा, ‘वजन घटाने के लिए बहुत सोची समझी एजुकेशन और अनुशासन की जरूरत पड़ती है।’ हिल्डेब्रांट ने कहा, ‘मैंने असल में 2022 के अंत में इन खेलों के लिए वजन कम करना शुरू कर दिया था। मैं सोचती थी, ‘अब से मैं जो कुछ भी करूंगी, उसका असर (पेरिस) 2024 पर पड़ेगा।’
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।