बजरंग का निकला गुस्सा, बोले- BJP में होता तो नहीं लगता बैन, मेरे खिलाफ साजिश…
वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं हिस्सा ले पाएंगी मीराबाई चानू, यह रही वजह
कुमामोतो मास्टर्स जापान सुपर 500 में सिंधु और लक्ष्य को जोरदार वापसी की उम्मीद
ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने उठाया बड़ा कदम, IOC को सौंपा ये लेटर
वह हरियाणा से है और… नीरज ने बताया कौन बन सकता है उनकी बायोपिक का हीरो
रैंप वॉक के लिए आलोचकों के निशाने पर मनु भाकर, शूटर का जवाब- नफरत करने वाले तो..
ओलंपिक में विनेश के वजन को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोलीं मेरीकॉम
पीटी ऊषा और IOA कार्यकारी परिषद के सदस्यों में फिर हुआ 'टकराव'
यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है, U-17 वर्ल्ड चैंपियन नेहा बोलीं
330 Cr रुपये से ऊपर जाएगी नीरज की ब्रांड वैल्यू, हार्दिक पांड्या छूट जाएंगे पीछे
ओलंपिक के बाद एक्शन में फिर दिखेंगे नीरज चोपड़ा, इंजरी को लेकर जानिए अब क्या कहा
पेरिस ओलंपिक के सितारों के साथ पीएम मोदी, मनाया जीत का जश्न
पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्रीस (यूनान) की राजधानी एथेंस में 1896 में हुआ था। ओलंपिया पर्वत पर खेले जाने के कारण इसका नाम ओलंपिक पड़ा।
ओलंपिक खेल मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं, ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पैरालंपिक और यूथ ओलंपिक खेल शामिल हैं।
ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए कोई विशेष आयु सीमा नहीं है। यह प्रत्येक इंटरनेशनल खेल महासंघ और उनके द्वारा अपने खेल के लिए निर्धारित नियमों पर निर्भर करता है।
सही जवाब पियरे फ्रेडे, बैरोन डे कोबेटिन हैं। बैरन पियरे डि कौबिर्टिन ओलंपिक खेलों के पुनर्जन्म के लिए जिम्मेदार व्यक्ति थे। उन्होंने खेलों को पुनर्जीवित किया, इसलिए इन्हें आधुनिक ओलंपिक खेलों के जनक के रूप में भी जाना जाता है। वह दूसरे राष्ट्रपति और इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) के संस्थापक भी थे।
ओलंपिक ध्वज 1913 में फ्रांस के बैरन डि कौबिर्टिन के मार्गदर्शन में बनाया गया था। इसे पहली बार 1914 के पैन-मिस्र खेलों में एलेक्जेंड्रिया में फहराया गया था। ध्वज पर पांच छल्ले दुनिया के बसे हुए महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ओलंपिक खेलों में कुल तीन प्रकार के पदक होते हैं, पहला स्वर्ण पदक, दूसरा रजत पदक और तीसरा कांस्य पदक। ओलंपिक के हर खेल इवेंट में नंबर-1, नंबर-2 और नंबर-3 की पोजिशन रहने वाले एथलीट या टीम को यह पदक दिए जाते हैं।