Hindustan Hindi News

ओलंपिक खेल पेरिस

26 जुलाई - 11 अगस्त, 2024

पेरिस ओलंपिक 2024

2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन फ्रांस के पेरिस में हो रहा है। ओलंपिक 2024 का आधिकारिक ब्रांडेड नाम पेरिस 2024 है। इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच हो रहा है। ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होनी है, जबकि कुछ प्रतियोगिताएं 24 जुलाई को शुरू हो रही हैं। ओलंपिक 2024 की मेन होस्ट सिटी पेरिस है, लेकिन इसके इवेंट्स मेट्रोपॉलिटन फ्रांस के कुल अन्य 16 शहरों में भी हो रहे हैं। 2017 में पेरिस को ओलंपिक 2024 की मेजबानी सौंपी गई थी। इससे पहले पेरिस में ओलंपिक 1900 और 1924 में हो चुके हैं। इस तरह से पेरिस महज दूसरा ऐसा शहर है, जहां तीन ओलंपिक गेम्स हो रहे हैं। पेरिस के अलावा लंदन में तीन ओलंपिक खेल हो चुके हैं। लंदन में 1908, 1948 और 2012 ओलंपिक खेलों को आयोजन हुआ है। पेरिस ओलंपिक 2024 में दुनियाभर से कुल 10,672 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं, जहां 32 खेलों के कुल 329 इवेंट्स हो रहे हैं। भारत की ओर से कुल 113 एथलीट 16 अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। भारत की बात करें तो एथलेटिक्स से सबसे ज्यादा एथलीट्स पेरिस 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। एथलेटिक्स के अलग-अलग इवेंट के लिए कुल 30 भारतीय एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा शूटिंग स्पोर्ट्स में भारत की ओर से कुल 21 एथलीट्स पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। और पढ़ें

ओलंपिक समाचारऔर पढ़ें

टॉप-10 - मेडल टैली

  • कंट्री
    गोल्डसिल्वरब्रॉन्जटोटल
  • India
    0156
  • China
    39272490
  • United States
    384242122
  • Australia
    18181450
  • Japan
    18121343
  • France
    16242262
  • Great Britain
    14222763
  • South Korea
    138930
  • Netherlands
    1371232
  • Germany
    1211831
  • Italy
    11131539

इंडिया का शेड्यूल

  • तीरंदाजी:01:00 PM- महिलाओं का व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड, 05:45 PM- पुरुषों का व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
  • सेरेमनी:ओपनिंग सेरेमनी
  • बैडमिंटन:06:20 PM से- महिलाओं का सिंगल्स ग्रुप प्ले स्टेज, पुरुषों का सिंगल्स ग्रुप प्ले स्टेज, महिलाओं का डबल्स ग्रुप प्ले स्टेज, पुरुओं का डबल्स ग्रुप प्ले स्टेज
  • मुक्केबाजी:07:00 PM- महिलाओं का 54 किग्रा वर्ग का प्रिलिम्स, राउंड ऑफ 32, 11:30 PM महिलाओं का 54 किग्रा वर्ग का प्रिलिम्स- राउंड ऑफ 32
  • घुड़सवारी:01:00 PM- इवेंटिंग व्यक्तिगत ड्रेसेज
  • हॉकी:09:00 AM- पुरुष हॉकी, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड
  • रोइंग:12:30 PM- पुरुषों की सिंगल्स स्कल्स हीट्स

ओलंपिक समाचारऔर देखें

बजरंग का निकला गुस्सा, बोले- BJP में होता तो नहीं लगता बैन, मेरे खिलाफ साजिश…

वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं हिस्सा ले पाएंगी मीराबाई चानू, यह रही वजह

कुमामोतो मास्टर्स जापान सुपर 500 में सिंधु और लक्ष्य को जोरदार वापसी की उम्मीद

ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने उठाया बड़ा कदम, IOC को सौंपा ये लेटर

वह हरियाणा से है और… नीरज ने बताया कौन बन सकता है उनकी बायोपिक का हीरो

रैंप वॉक के लिए आलोचकों के निशाने पर मनु भाकर, शूटर का जवाब- नफरत करने वाले तो..

ओलंपिक में विनेश के वजन को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोलीं मेरीकॉम

पीटी ऊषा और IOA कार्यकारी परिषद के सदस्यों में फिर हुआ 'टकराव'

यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है, U-17 वर्ल्ड चैंपियन नेहा बोलीं

330 Cr रुपये से ऊपर जाएगी नीरज की ब्रांड वैल्यू, हार्दिक पांड्या छूट जाएंगे पीछे

ओलंपिक के बाद एक्शन में फिर दिखेंगे नीरज चोपड़ा, इंजरी को लेकर जानिए अब क्या कहा

पेरिस ओलंपिक के सितारों के साथ पीएम मोदी, मनाया जीत का जश्न

सवाल-जवाब

  • पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां हुआ था?

    पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्रीस (यूनान) की राजधानी एथेंस में 1896 में हुआ था। ओलंपिया पर्वत पर खेले जाने के कारण इसका नाम ओलंपिक पड़ा।

  • ओलंपिक के चार प्रकार कौन-कौन से हैं?

    ओलंपिक खेल मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं, ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पैरालंपिक और यूथ ओलंपिक खेल शामिल हैं।

  • ओलंपिक में खेलने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

    ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए कोई विशेष आयु सीमा नहीं है। यह प्रत्येक इंटरनेशनल खेल महासंघ और उनके द्वारा अपने खेल के लिए निर्धारित नियमों पर निर्भर करता है।

  • ओलंपिक खेलों के जनक कौन हैं?

    सही जवाब पियरे फ्रेडे, बैरोन डे कोबेटिन हैं। बैरन पियरे डि कौबिर्टिन ओलंपिक खेलों के पुनर्जन्म के लिए जिम्मेदार व्यक्ति थे। उन्होंने खेलों को पुनर्जीवित किया, इसलिए इन्हें आधुनिक ओलंपिक खेलों के जनक के रूप में भी जाना जाता है। वह दूसरे राष्ट्रपति और इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) के संस्थापक भी थे।

  • ओलंपिक ध्वज क्या है?

    ओलंपिक ध्वज 1913 में फ्रांस के बैरन डि कौबिर्टिन के मार्गदर्शन में बनाया गया था। इसे पहली बार 1914 के पैन-मिस्र खेलों में एलेक्जेंड्रिया में फहराया गया था। ध्वज पर पांच छल्ले दुनिया के बसे हुए महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

  • ओलंपिक में कितने प्रकार के पदक होते हैं?

    ओलंपिक खेलों में कुल तीन प्रकार के पदक होते हैं, पहला स्वर्ण पदक, दूसरा रजत पदक और तीसरा कांस्य पदक। ओलंपिक के हर खेल इवेंट में नंबर-1, नंबर-2 और नंबर-3 की पोजिशन रहने वाले एथलीट या टीम को यह पदक दिए जाते हैं।