Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलWill robots do this in the Olympics? Yusuf Dikeck asked Elon Musk a tricky question, the viral shooter got a surprising

क्या ओलंपिक में रोबोट ऐसा करेंगे? यूसुफ डिकेक ने एलन मस्क से पूछा टेढ़ा सवाल, वायरल शूटर को मिला हैरतअंगेज जवाब

तुर्की के वायरल शूटर यूसुफ डिकेक ने एलन मस्क से एक टेढ़ा सवाल पूछा है। टेस्ला के मालिक मस्क ने यूसुफ के सवाल का हैरतअंगेज जवाब दिया है। यूसुफ ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीतकर छा गए हैं।

क्या ओलंपिक में रोबोट ऐसा करेंगे? यूसुफ डिकेक ने एलन मस्क से पूछा टेढ़ा सवाल, वायरल शूटर को मिला हैरतअंगेज जवाब
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 02:59 PM
share Share

तूर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक पेरिस ओलंपिक में 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद से छाए हुए हैं। उन्होंने जिस अंदाज में मेडल हासिल किया, उससे लोग दंग रह गए। 51 वर्षीय यूसुफ ने सीमित गियर के साथ सिल्वर जीता। उन्होंने शूटिंग के समय सामान्य चश्मा पहना रखा था और एक हाथ जेब में था। उनकी फोटो और वीडियो आग की तरह वायरल हो गई। यूसुफ अब टेस्ला के मालिक एलन मस्क से एक टेढ़ा और मजेदार सवाल पूछकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अरबपति कारोबारी से पूछा कि क्या ओलंपिक में रोबोट एक हाथ जेब में रखकर मेडल जीत सकते हैं। मस्क ने इसका हैरतअंगेज जवाब दिया।

यूसुफ ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''हाय एलन, क्या आपको लगता है कि फ्यूचर रोबोट जेब में हाथ डालकर ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं? महाद्वीपों को जोड़ने वाली सांस्कृतिक राजधानी इस्तांबुल में इस संबंध में चर्चा करने के बारे में क्या ख्याल है?'' मस्क ने पोस्ट पर रिप्लाई किया, ''रोबोट हर बार सेंटर में निशाना लगाएंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं इस्तांबुल जाने के लिए उत्सुक हूं। यह दुनिया के महान शहरों में से एक है।'' मस्क के जवाब पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''क्या रोबोट ऐसा करते हुए अच्छे लगेंगे?'' अन्य ने कहा, ''रोबोट के बीच लड़ाई भी कराई जा सकती है, जिसमें देखना होगा कि कौन अधिक समय तक टिकेगा।''

 

गौरतलब है कि यूसुफ ने ऐतिहासिक पदक जीता था। उन्होंने और सेवल इलायडा तारहान ने तुर्की के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर पर कब्जा जमाया। यह ओलंपिक शूटिंग में तुर्की का पहला पदक था। यूसुफ का निशाना इतना सटीक था कि 15वें से 10 बार वे 10 से ज्यादा अंक हासिल करने में सफल रहे और 5 बार 9 से ज्यादा प्वॉइंट उनको मिले। उनके साथी सेवल इलायडा तारहान 7 बार ही 10 अंक हासिल कर पाए। वे गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ 2 अंक पीछे रहे, क्योंकि उनकी मिक्स्ड टीम 16-14 से गोल्ड मेडल मैच में पीछे रह गई। सर्बिया के लिए मिकेक और ज़ोराना अरूणोविच ने गोल्ड जीता। भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें