51 साल के यूसुफ डिकेक, जो आम आदमी की तरह पेरिस ओलंपिक में उतरे और सिल्वर मेडल जीतकर वायरल हो गए
- यूसुफ डिकेक, जो आम आदमी की तरह पेरिस ओलंपिक में उतरे और सिल्वर मेडल जीतने के बाद वायरल हो गए, क्योंकि उनका अंदाज बाकी शूटर्स से अलग था। उनके पास कोई भी शूटिंग गियर नहीं था।
तुर्की के पिस्टल शूटर यूसुफ डिकेक पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतने में सफल हुए, लेकिन शूटिंग करते समय वह जिस अंदाज में दिखे, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। यूसुफ डिकेक की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह तुर्की टीम की अपनी टी-शर्ट पहने हुए हैं, एक हाथ जेब में डाले हुए हैं एक सामान्य चश्मा पहने और चेहरे पर जीत के भाव के साथ शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं। यूसुफ डिकेक को लेकर कहा जा रहा है कि वह कोई आम आदमी हैं, क्योंकि उनको पिस्टल के अलावा अन्य कोई भी शूटिंग गियर अपने साथ नहीं रखा है।
आमतौर पर हम देखते हैं कि शूटिंग वाले खिलाड़ी एक आंख को बंद करने के लिए चश्मे पर ब्लैक शेड लगाते हैं और दूसरी आंख से निशाना साधने के लिए एक और गियर का इस्तेमाल करते हैं ताकि निशाना सीधा लगे। इसके अलावा ईयर डिफेंडर भी लगाते हैं, ताकि बाहर का शोर सुनाई ना दे। हालांकि, यूसुफ डिकेक के साथ ऐसा कुछ नहीं था। उनका एक हाथ जेब में था, दूसरे में पिस्टल और एक साधारण सा चश्मा। ऐसा भी नहीं है कि वे टशन मा रहे थे, क्योंकि उनकी उम्र 51 साल है और उन्होंने अपने साथी के साथ पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता। वे इन खेलों में न्यूकमर नहीं है, बल्कि 2008 से हर एक ओलंपिक खेलते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः खाली पेट गुड़गुड़… ओलंपिक मेडल जीत शूटर स्वप्निल कुसाले ने क्या कुछ कहा
यूसुफ डिकेक ने पदक जीता है और इतिहास रचा है। मंगलवार को डिकेक और सेवल इलायडा तारहान ने तुर्की के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता है। यह ओलंपिक शूटिंग में तुर्की का पहला पदक था। यूसुफ डिकेक का निशाना इतना सटीक था कि 15वें से 10 बार वे 10 से ज्यादा अंक हासिल करने में सफल रहे और 5 बार 9 से ज्यादा प्वॉइंट उनको मिले। उनके साथी सेवल इलायडा तारहान 7 बार ही 10 अंक हासिल कर पाए। वे गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ 2 अंक पीछे रहे, क्योंकि उनकी मिक्स्ड टीम 16-14 से गोल्ड मेडल मैच में पीछे रह गई। सर्बिया के लिए मिकेक और ज़ोराना अरूणोविच ने स्वर्ण पदक जीता। भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक मिला।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।