Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलWhat Vinesh Phogat Said after Disqualification at Paris Olympics 2024 Indian Coach reveals

हम मेडल से चूक गए लेकिन...विनेश फोगाट ने डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद क्या कुछ कहा? कोच ने किया खुलासा

  • भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद क्या कुछ कहा? भारतीय कोच ने इसका खुलासा किया है। विनेश अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गईं। उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते अयोग्य करार दिया गया।

हम मेडल से चूक गए लेकिन...विनेश फोगाट ने डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद क्या कुछ कहा? कोच ने किया खुलासा
Md.Akram BHASHAWed, 7 Aug 2024 05:01 PM
share Share

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम वर्ग में स्वीकार्य सीमा से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिए जाने के बाद भारतीय कोचों से कहा, 'यह खेल का हिस्सा है।' महिलाओं के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया और मंजीत रानी ने इस पहलवान से मुलाकात की। विनेश ने मंगलवार को शुरुआती दौर में दुनिया की नंबर एक और मौजूदा चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर हलचल मचा दी थी। जब पूरा देश विनेश के पदक जीतने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था तब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि दूसरी बार वजन करवाने के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक रहा। उन्हें कम से कम रजत पदक मिलना तय था।

'हम मेडल जीतने से चूक गए लेकिन...'

दहिया ने अपनी मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए कहा, ''इस खबर से कुश्ती दल में हड़कंप मच गया। खबर आने के बाद लड़कियां बहुत उदास थीं। हमने विनेश से मुलाकात की और उसे सांत्वना देने की कोशिश की। वह हिम्मतवाली है। उसने हमसे कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम मेडल जीतने से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है’।'' उन्होंने कहा, ''कई आईओए अधिकारी भी उससे मिलने के लिए वहां उपस्थित थे।'' दिन के दौरान भारतीय कुश्ती के लिए एक और बुरी खबर आई जब अंतिम पंघाल महिलाओं के 53 किग्रा में पहले दौर में तकनीकी श्रेष्ठता के कारण हारकर बाहर हो गईं। कोच ने कहा, ''वह अपना खेल नहीं खेल पाई। वह लय में नहीं दिखी।''

भारतीय कुश्ती महासंघ ने की ये गुजारिश

सेमीफाइनल जीतने के बाद विनेश ने कहा था, ''कल बड़ा दिन है , कल बात करूंगी ।’ लेकिन किसे पता था कि उनके साथ पूरे देश की उम्मीदें यूं 100 ग्राम के बोझ तले दब जाएंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष संजय सिंह ने विनेश को रजत पदक देने पर विचार करने के लिए आईओसी को पत्र लिखा है। यहां तक ​​कि छह बार के विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका के जॉर्डन बरोज ने भी अधिकारियों से विनेश को रजत पदक देने और दूसरे दिन रियायत देने का आग्रह किया है। लेकिन सेमीफाइनल में हारने वाली क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को पहले ही फाइनल के लिए नामित किया जा चुका है। इसलिए निर्णय को पलटा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें