Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलVinesh Phogat vs Babita Phogat In Haryana Assembly Elections 2024 Olympian wrestler Likely to Join Politics Report

विनेश फोगाट करेंगी राजनीति में एंट्री, अपनी बहन के खिलाफ लड़ेंगी? हरियाणा चुनाव से पहले अटकलों का बाजार गर्म

  • Vinesh Phogat Likely To Contest Haryana Elections: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। वह अपनी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ सकती हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:28 PM
share Share

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने से चूकीं स्टार पहलवान विनेश फोगाट जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। विनेश के हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में उतरने की संभावना जताई जा रही है। वह अपनी चचेरी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। साथ ही पहलवान बजरंग पूनिया के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें लग रही हैं। वह योगेश्वर दत्त के विरुद्ध किस्मत आजमाते हुए नजर आ सकते हैं। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

'मनाने में जुटी राजनीतिक पार्टियां'

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश के फ्यूचर प्लान के बारे में पूछे जाने पर फोगट परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया, "हां, क्यों नहीं? संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप विनेश फोगट बनाम बबीता फोगट और बजरंग पूनिया बनाम योगेश्वर दत्त देखें। कुछ राजनीतिक पार्टियां उन्हें मनाने की कोशिश कर रही हैं।'' बता दें कि विनेश को पेरिस ओलिंपिक में महज 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण महिलाओं के 50 किग्रा के फाइनल से अयोग्य घोषित करार दिया गया था। उनका कम से कम सिल्वर मेडल पक्का था लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा।

 

ये भी पढ़े:विनेश फोगाट को मिले 16 करोड़ के इनाम? पति सोमवीर राठी ने किया बड़ा खुलासा

भारत लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

विनेश हाल ही में पेरिस से भारत आई हैं। उनका भारत में भव्य स्वागत किया गया। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा पंचायत नेता भी विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश का माल्यार्पण किया। विनेश फूल मालाओं से लदी थीं। उन्होंने खुली जीप में सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि फाइनल से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, उन्होंने संन्यास से वापसी का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा?

'मेरी किस्मत में शायद यही था'

विनेश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हमने हार नहीं मानी, हमारे प्रयास नहीं रुके, लेकिन घड़ी रुक गई और समय ठीक नहीं था। मेरी किस्मत में शायद यही था।'' उन्होंने आगे लिखा, ''हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए रखा है लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है। मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।''

ये भी पढ़े:विनेश फोगाट की हो सकती थी मौत, कोच वूलर एकॉस ने वजन मामले को लेकर किया खुलासा

'WFI के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी'

विनेश, बजरंग और साक्षी महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक साल से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विनेश सहित छह पहलवान पिछले साल डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। विनेश ने कहा कि उनका जिस तरह से शानदार स्वागत किया गया उससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कुश्ती की बेहतरी के लिए डब्ल्यूएफआई के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें