Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलVinesh Phogat silver medal fate to be decided before Olympics end Court of Arbitration for Sport issues statement

विनेश फोगाट को मेडल के लिए करना होगा इंतजार, पेरिस ओलंपिक के अंत में आएगा फैसला

  • विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। इस मामले पर CAS ने बयान जारी किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:21 AM
share Share

भारत की विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद सुनिश्चित ओलंपिक पदक गंवा दिया था। हालांकि भारतीय पहलवान ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। खेल पंचाट ने इसके लिए थोड़ा समय मांगा था और आज मामले को लेकर सुनवाई होने वाली है। हालांकि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने शुक्रवार को अपने बयान में बताया है कि विनेश फोगाट की याचिका पर फैसला ओलंपिक खेलों के समाप्त होने से पहले आने की उम्मीद है।

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स की ओर से जारी एक बयान में कहा, "भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (आवेदक) द्वारा 7 अगस्त 2024 को खेल पंचाट के एक तदर्थ विभाग में एक आवेदन दायर किया गया था, जिसमें ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 में महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक मैच से पहले, उनके दूसरे वजन में असफल होने के कारण, उन्हें रिप्लेस करने के लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा लिए गए निर्णय के संबंध में आवेदन किया गया था, जो उसी दिन शुरू होने वाला था।

बयान में आगे कहा गया, ''आवेदक ने शुरू में सीएएस एड हॉक डिवीजन से चुनौती दिए गए निर्णय को रद्द करने और फाइनल मैच से पहले एक और वजन-माप का आदेश देने के साथ-साथ यह घोषणा करने का निर्णय मांगा था कि उसे फाइनल में भाग लेने के लिए पात्र और योग्य घोषित किया जाए। हालांकि, उसने तत्काल अंतरिम उपायों का अनुरोध नहीं किया। खेल पंचाट के तदर्थ विभाग की प्रक्रिया तेज है, लेकिन एक घंटे के भीतर योग्यता पर निर्णय जारी करना संभव नहीं था, यह ध्यान में रखते हुए कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू को पहले सुनना होगा।"

"हालांकि, प्रक्रिया जारी है और आवेदक ने पुष्टि की है कि वह चुनौती दिए गए निर्णय को रद्द करना चाहती है और वह एक (शेयर) रजत पदक से सम्मानित किए जाने का अनुरोध करती है। इस मामले को माननीय डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (एयूएस) को भेजा गया है, जो एकमात्र मध्यस्थ के रूप में बैठे हैं, जो आज इस पर सुनवाई करेंगे।"

 

ये भी पढ़े:मैं कबूल करता हूं कि...गोल्ड मेडल से चूकने पर नीरज चोपड़ा का छलका दर्द

ओलंपिक खेलों के दौरान या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के मध्यस्थता द्वारा समाधान के लिए यहां खेल पंचाट के एक तदर्थ विभाग को स्थापित किया गया है।

अगर खेल पंचाट विनेश के हक में फैसला सुनाता है तो फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को उन्हें रजत पदक देना होगा। विनेश ने दो मामलों में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की थी। पहला यह था कि उसे फिर से वजन करने दिया जाए और फाइनल में हिस्सा लेने दिया जाए, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। दूसरी अपील में उसे सिल्वर मेडल की उम्मीद थी। CAS ने कहा है कि वह इस मामले पर विचार-विमर्श करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें