Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलVinesh Phogat Silver Medal case has been extended again now the verdict will be out on 16 August 6 pm Paris time

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? संशय बरकरार, अब करना होगा इस दिन का इंतजार

  • विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इस पर संशय बरकररार है। खेल पंचाट ने एक बार फिर से फैसले की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। 13 अगस्त को फैसला आना था, लेकिन अब 16 अगस्त को फैसला आएगा।

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? संशय बरकरार, अब करना होगा इस दिन का इंतजार
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 04:20 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? इस पर फैसला आज यानी 13 अगस्त की रात को आना था। हर भारतीय को इसका बेसब्री से इंतजार था। मंगलवार 13 अगस्त को खेल पंचाट की तरफ से एक अपडेट तो आई है, लेकिन फैसला नहीं आया है। अपडेट ये है कि जो फैसला आज आना था, वह अब 16 अगस्त को आएगा। पेरिस के टाइम के अनुसार शाम 6 बजे और भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 9 बजे फैसला विनेश फोगाट को लेकर आएगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स (CAS) में ये केस चल रहा है।

एक ही दिन में प्री-क्वॉर्टर फाइनल, क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल जीतने के बाद महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर चुकीं विनेश फोगाट को फाइनल की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया था और ऐसे में वे फाइनल के साथ-साथ पदक से भी चूक गई थीं। हालांकि, उसी शाम को उन्होंने खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाया था और अपनी दो मांग कोर्ट के सामने रखी थीं। इनमें से एक को लेकर कोर्ट ने पहले ही फैसला दे दिया था, लेकिन दूसरी मांग को लेकर अभी भी केस जारी है।

ये भी पढ़ेंः BCCI को बदलना पड़ा टीम इंडिया के इन 3 मैचों का शेड्यूल, ग्वालियर के नए स्टेडियम को भी मिली मेजबानी

दरअसल, विनेश फोगाट ने फाइनल से कुछ घंटे पहले कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स को लिखा था कि मेरा अभी वजन करा लिया जाए और मुझे फाइनल में खेलने दिया जाए। जब विनेश की ओर से ये लिखा गया था, उससे करीब 3 साढ़े 3 घंटे बाद फाइनल होना था। ऐसे में कोर्ट ने इस अपील को स्वीकार नहीं किया था और कहा था कि सब कुछ तय हो चुका है और अब फाइनल कुछ ही देर में शुरू होगा। वहीं, दूसरी अपील विनेश की ये थी कि उन्होंने सेमीफाइनल तक जीता है तो कम से कम उनको संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। ये मुद्दा अभी भी खेल पंचाट के समक्ष है और इस पर फैसला अब 16 अगस्त को आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें