Hindi Newssportsother-sportsविनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं अब, जानें कब आएगा फैसला

विनेश फोगाट मामले में सुनवाई आगे बढ़ी, जानिए कब तक आएगा फैसला

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट द्वारा ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ की गई अपील को लेकर खेल पंचाट का फैसला रविवार को आएगा। सीएएस ने इससे पहले 10 अगस्त को इस मामले पर अपना निर्णय देने की बात कही थी।

विनेश फोगाट मामले में सुनवाई आगे बढ़ी, जानिए कब तक आएगा फैसला

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 10 Aug 2024 05:20 PM
हमें फॉलो करें

Vinesh Phogat Disqualification case :  खेल पंचाट ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल देने की अपील को लेकर दिए जाने वाले फैसले के समय को अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। अब इस मामले में 11 अगस्त को फैसला आने की उम्मीद है। इससे पहले सीएएस ने शनिवार (10 अगस्त) की रात 9 बजकर 30 मिनट पर फैसला सुनाने का ऐलान किया था। लेकिन तय समय पूरा होने के बाद एक बार फिर इसमें बदलाव किया गया और इसे 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। पेरिस ओलंपिक फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग में इसके खिलाफ अपील करते हुए संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग की थी। इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई थी और शनिवार को निर्णय आने की उम्मीद थी। लेकिन इसे टाल दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा था कि उसे सकारात्मक समाधान की उम्मीद है। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की थी।

कैस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘’ओलंपिक खेलों से संबंधित कैस मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के आवेदन के तहत कैस के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को 10 अगस्त 2024 को पेरिस के समय 18:00 बजे तक फैसला देने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है।''

10 Aug 2024, 10:03:17 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : 11 अगस्त को आएगा फैसला  

vinesh phogat silver medal live updates :विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में सीएएस ने फैसले की अवधि 11 अगस्त तक बढ़ा दी है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार रात को ही पूरी हो गई थी और खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग ने बयान जारी करते हुए कहा था कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे अपना फैसला सुनाएगा। लेकिन तय समय पूरा होने के बाद एक बार फिर इसमें बदलाव किया गया है। अब इस मामले पर फैसला रविवार (11 अगस्त) को 9 बजकर 30 मिनट पर आएगा।

10 Aug 2024, 09:54:47 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : विनेश मामले में फैसला टला

vinesh phogat silver medal live updates : विनेश के सिल्वर मेडल के लिए की गई अपील को लेकर आने वाला खेल पंचाट का फैसला कल तक के लिए टल गया है। रविवार को सीएएस इस पर अपना फैसला करेगा। 

10 Aug 2024, 09:35:17 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : विनेश के सपोर्ट में उतरे नीरज

vinesh phogat silver medal live updates : नीरज चोपड़ा ने पहलवान विनेश फोगाट की खेल पंचाट में गई अपील को सफल रहने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा तो भी लोगों यह भूलना नहीं चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है।

10 Aug 2024, 09:18:28 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : कुछ देर में आएगा विनेश की अपील पर फैसला

vinesh phogat silver medal live updates : खेल पंचाट का तदर्थ प्रभाग भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर अपना फैसला कुछ देर में देगा। इस फैसले में बताया जाएगा कि विनेश को संयुक्त रूप से मेडल दिया जाएगा या नहीं।

10 Aug 2024, 08:49:08 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : तीन घंटे चली थी सुनवाई

vinesh phogat silver medal live updates : भारतीय ओलंपिक संघ ने अपने बयान में कहा था कि एकमात्र पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी (ऑस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग , अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और आईओए की बात करीब तीन घंटे तक सुनी।

10 Aug 2024, 08:04:18 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : विनेश ने की थी धमाकेदार शुरुआत

vinesh phogat silver medal live updates : विनेश ने पहले दिन छह-छह मिनट के तीन मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। अठारह मिनट का मुकाबला किसी भी पहलवान को थका सकता है और उसे पर्याप्त मात्रा में पानी और पोषण की आवश्यकता होती है। विनेश ने हमेशा 53 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा की थी। इस बार अंतिम पंघाल ने इस वर्ग में क्वालीफाई किया और विनेश को 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए वजन कम करना पड़ा।

10 Aug 2024, 07:59:11 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा में भी हुई थी अयोग्य घोषित

vinesh phogat silver medal live updates : 2016 रियो ओलंपिक से पहले उन्हें एक बार ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा से 400 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था।

10 Aug 2024, 06:59:07 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : विनेश ने कैस में की अपील

vinesh phogat silver medal live updates : खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से स्थापित कैस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश की अपील स्वीकार की। विनेश ने स्वर्ण विजेता सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराकर बाहर किए जाने के खिलाफ अपील की थी।

10 Aug 2024, 06:03:38 PM IST

Vinesh Phogat silver medal live updates :  रात में आएगा विनेश मामले में फैसला

Vinesh Phogat silver medal live updates : खेल पंचाट का तदर्थ प्रभाग भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे अपना फैसला सुनाएगा।

10 Aug 2024, 05:57:01 PM IST

vinesh phogat silver medal live updates : विनेश का अयोग्यता मामला 

Paris Olympics Day 14 Live Updates : नमस्कार! विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से अयोग्य करार दिए जाने के मामले में आज खेल पंचाट अपना फैसला सुनाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि उसे सकारात्मक समाधान की उम्मीद है।