विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर बजरंग पूनिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, बोले- फोन किस टाइम जाएगा?
- विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर बजरंग पूनिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और कहा कि मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि फोन किस टाइम जाएगा, क्योंकि अब वह फिर से देश की बेटी बन गई है।
24 घंटे से भी कम समय में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुचने के लिए दुनिया की नंबर वन पहलवान समेत कुल तीन पहलवानों को धूल चटाई और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग का फाइनल आज जीत जाती हैं तो गोल्ड मेडल मिलेगा और हार जाती हैं तो सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा। इस बीच उन्हीं एक साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
‘द रेड माइक’ से बात करते हुए बजरंग पूनिया ने देश की सरकार और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "मैं ये देख रहा हूं फोन किस टाइम जाएगा बधाई देने के लिए…दोबारा से देश की बेटी बन गई है। जंतर-मंतर पर जिनके लिए एक शब्द नहीं निकल पाया…वो बधाई संदेश अब कैसे पहुंचेंगे।" गौरतलब है कि कोई खिलाड़ी या टीम ओलंपिक में मेडल जीतती है या फिर किसी बड़े इवेंट में मेडल या ट्रॉफी जीतती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन करके टीम या खिलाड़ी को बधाई देते हैं।
ये भी पढ़ेंः विनेश फोगाट का ओलंपिक में कम-से-कम सिल्वर पक्का, 'धाकड़ छोरी' ने रचा बड़ा कीर्तिमान; एक दिन में तीन पहलवानों को पटका
बजरंग पुनिया ने इसे को लेकर तंज कसा है, क्योंकि कुछ ही समय पहले भारतीय पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का शोषण किया है। इस आंदोलन में कई पहलवान शामिल थे, जिन्होंने देश के लिए बड़े इवेंट्स में गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।