विनेश फोगाट का ओलंपिक में कम से कम सिल्वर पक्का, 'धाकड़ छोरी' ने रचा बड़ा कीर्तिमान; एक दिन में तीन पहलवानों को पटका
- Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में बड़ा कीर्तिमान रच डाला है। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को धूल चटाई।
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में बड़ा कीर्तिमान रच डाला है। उन्होंने महिला 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर ली है। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से करारी शिकस्त दी। 'धाकड़ छोरी' ने मंगसवार को तीन पहलवानों को पटका और फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। उनका पहला ओलंपिक मेडल कंफर्म हो गया है। वह कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड, एशियन गेम्स का खिताब, वर्ल्ड चैंपियनशिप के दो ब्रॉन्ज साथ एशियाई चैम्पियनशिप के आठ पदक जीत चुकी हैं।
अंतिम चार मैच में लोपेज ने शुरुआती पीरियड में विनेश के पैर पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन उनके अतिरक्षात्मक खेल के कारण भारतीय पहलवान को एक अंक की बढ़त बनाने की मौका मिल गया। शुरुआती पीरियड में बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत की और प्रतिद्वंद्वी पहलवान के दाएं पैर पर मजबूत पकड़ के साथ 5-0 की बढ़त बना ली। क्यूबा की पहलवान ने इसके बाद विनेश पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन विनेश के शानदार रक्षण के आगे उनका प्रयास विफल हो गया। विनेश के पहले मुकाबले की बात करें तो उन्होंने मौजूदा चैंपियन युई सुसाकी को हराया।
सुसाकी वही पहलवान हैं, जिन्होंने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना गोल्ड मेडल जीता था। सुसाकी शुरुआत में हावी नजर आईं लेकिन विनेश ने आखिरी कुछ पलों में बाजी पलट दी। उन्होंने 3-2 से यह मुकाबला जीता। जापान की पहलवान के खिलाफ जीत के बाद सिर्फ भारतीय खेमा ही नहीं बल्कि ड्रॉ के इस हाफ में शामिल अन्य पहलवान भी जश्न मना रहे थे। सुसाकी के खिलाफ विनेश ने वह कर दिखाया जिसके बारे में शायद कम ही लोगों ने सोचा होगा। ओलंपिक से पहले उन्होंने स्पेनिश ग्रां प्री में भाग लिया था और उसमें जीत दर्ज की थी। इस स्पर्धा में हालांकि शीर्ष पहलवान नहीं थे, फिर भी इससे उन्हें मैट में समय बिताने का मौका मिला।
सुसाकी को हराने के बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी अपना दमखम दिखाया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से मात दी और और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही हैं। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थीं। विनेश पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय मैट से दूर बिताया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।