VIDEO: मनु भाकर की मां ने दी नीरज चोपड़ा को कसम, समापन समारोह से पहले हुई मुलाकात, फैंस बोले- क्या बातें हो रही हैं
- पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह से पहले सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की मुलाकात ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर की मां से हुई। इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह से पहले सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की मुलाकात शूटर मनु भाकर की मां से हुई। इस दौरान दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत भी हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पूछ रहे हैं उनके बीच क्या बातचीत हो रही है। वहीं एक अन्य वीडियो में नीरज चोपड़ा मनु भाकर से बातचीत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई फैंस नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का नाम आपस में जोड़कर भी देख रहे हैं।
बता दें, पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन के इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था, वहीं मनु भाकर ने शूटिंग इवेंट में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्ट इवेंट में वह तीसरे पायदान पर रही थी, वहीं दूसरा ब्रॉन्ज मेडल उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिक्स टीम इवेंट में जीता। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर दो मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय रही।
वायरल वीडियो में मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा का हाथ अपने सिर पर रखकर कुछ कसम भी देती नजर आ रहीं है।
बता दें, पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल कुल 6 मेडल जीतने में कामयाब रहा। नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल के अलावा 5 ब्रॉन्ज मेडल आए। भारत ने सबसे अधिक 3 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में जीते। वहीं हॉकी टीम लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही। कुश्ती में भारत को एकमात्र मेडल अमन सहरावत ने जीताया। अमन पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र पुरुष पहलवान थे। उनके अलावा 5 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया था।
विनेश फोगाट ने 50kg वर्ग से 100 ग्राम ओवर वेट होने के चलते डिस्क्वालिफाई होने के बाद CAS से कम से कम रजत पदक की अपील की है। उनकी इस अपील पर फैसला 13 अगस्त को सुनाया जाएगा। अगर फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में रहता है तो भारत की झोली में दूसरा सिल्वर और कुल 7वां मेडल आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।