Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलToday Vinesh Phogat disqualification case verdict Time When CAS to announce Indian wrestler will get silver or not

आज विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, जानिए कितने बजे होगा क्लियर? खेल पंचाट सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला

Vinesh Phogat Disqualification Case Verdict Time: आज भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट के मामले में खेल पंचाट फैसला सुनाएगा। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वॉलिफाई करारा दिए जाने के बाद सिल्वर मेडल जिए जाने की अपील की है।

आज विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, जानिए कितने बजे होगा क्लियर? खेल पंचाट सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला
Md.Akram भाषाSat, 10 Aug 2024 10:22 AM
हमें फॉलो करें

Vinesh Phogat Disqualification Case Verdict Time: खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) का तदर्थ प्रभाग भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर शनिवार को पेरिस में स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे) अपना फैसला सुनाएगा। मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें सीएएस ने विनेश की अपील स्वीकार कर लिया। विनेश ने फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की थी।

सीएएस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ''ओलंपिक खेलों से संबंधित सीएएस मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के आवेदन के तहत सीएएस के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को 10 अगस्त 2024 को पेरिस के समय 18:00 बजे तक फैसला देने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है।" ओलंपिक के दौरान विवाद निवारण के लिए विशेष रूप से बनाए गए तदर्थ प्रभाग ने कहा था कि रविवार को पेरिस खेलों के समापन से पहले फैसले की उम्मीद की जा सकती है।

सुनवाई के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को कहा कि उसे सकारात्मक फैसले की उम्मीद है। आईओए ने एक बयान में कहा, ''भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट (सीएएस) के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा।'' आईओए ने कहा , ''चूंकि मामला अभी विचाराधीन है तो आईओए इतना ही कह सकता है कि एकमात्र पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी एसी (आस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और आईओए की बात करीब तीन घंटे तक सुनी।''

आईओए अध्यक्ष पी टी उषा ने सुनवाई के दौरान सहयोग और दलीलों के लिए हरीश साल्वे, सिंघानिया और क्रीडा कानूनी टीम को धन्यवाद दिया। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था। विनेश का पक्ष जाने माने सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें