Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलTaapsee Pannu Husband Mathias Boe Quits Coaching After Chirag Shetty Satwik Sairajrankireddy Fail To Win Olympic Medal

सात्विक-चिराग की जोड़ी के ओलंपिक से बाहर होने के बाद तापसी पन्नू के पति मथियस बो ने छोड़ी कोचिंग

  • चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के कोच मैथियास बो ने शनिवार को भारतीय बैडमिंटन की शीर्ष जोड़ी के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद कोचिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पति हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 05:52 AM
हमें फॉलो करें

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के कोच मैथियास बो ने शनिवार को भारतीय बैडमिंटन की शीर्ष जोड़ी के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद कोचिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बता दें, मैथियास बो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पति हैं। सात्विक और चिराग गुरुवार को पेरिस में पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से 21-13, 14-21, 16-21 से हार गए। लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले बो टोक्यो ओलंपिक से पहले चिराग और सात्विक के कोच के रूप में उनके साथ जुड़े थे। पेरिस में पुरुष युगल वर्ग में सात्विक और चिराग मेडल के प्रबल दावेदारों में से एक थे, मगर यह जोड़ी मेडल जीतने में नाकामयाब रही।

डेनमार्क के 44 वर्षीय मैथियास बो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मेरे लिए, मेरे कोचिंग के दिन यहीं खत्म होते हैं, मैं कम से कम अभी भारत या कहीं और नहीं जा रहा हूं। मैंने बैडमिंटन हॉल में बहुत ज्यादा समय बिताया है और कोच बनना भी बहुत तनावपूर्ण है, मैं एक थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं। मैं खुद भी इस भावना को अच्छी तरह से समझता हूं। हर दिन खुद को सीमा तक धकेलना, अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ आकार में होना, और फिर चीजें वैसी नहीं होतीं जैसी आप उम्मीद करते हैं। मुझे पता है कि आप लोग निराश हैं, मुझे पता है कि आप कितना भारत में पदक वापस लाना चाहते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।”

बो का कहना है कि अपने शिष्यों के पेरिस से पदक लेकर न लौटने के बावजूद संतुष्ट व्यक्ति के रूप में पद छोड़ रहे हैं।

उन्होंने लिखा, "आपके पास गर्व करने के लिए सब कुछ है, आपने इस ओलंपिक शिविर में कितनी मेहनत की है, चोटों से जूझते हुए, दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन भी लिए हैं, यह समर्पण है, यह जुनून है और यह बहुत बड़ा दिल है।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें