Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलSatwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty and Lakshya Sen advance to second round of Japan Open

जापान ओपन: सात्विक-चिराग ने दूसरे राउंड में की एंट्री, लक्ष्य सेन ने चीनी प्लेयर को चटाई धूल

संक्षेप: भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक-चिराग ने जापान ओपन के दूसरे राउंड में एंट्री कर ली है। वहीं, लक्ष्य सेन ने चीनी प्लेयर को धूल चटाकर अगले दौर में जगह बनाई। उन्होंने सीधे गेम में मैच जीता।

Wed, 16 July 2025 11:43 AMBhasha
share Share
Follow Us on
जापान ओपन: सात्विक-चिराग ने दूसरे राउंड में की एंट्री, लक्ष्य सेन ने चीनी प्लेयर को चटाई धूल

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय युगल जोड़ी बुधवार को यहां जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीधे गेम में जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई, जबकि लक्ष्य सेन भी पुरुष एकल के अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

पुरुष युगल में वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सात्विक और चिराग ने कांग मिन ह्युक और किम डोंग जू की कोरियाई जोड़ी को केवल 42 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया।

विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा और कोरिया के खिलाड़ियों में पहले गेम में उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की। सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में शुरू से ही दबदबा बना कर रखा और आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया।

इस बीच पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के वांग झेंग जिंग को 21-11, 21-18 से हराया।

विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने पहले गेम में पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और 11-2 की बढ़त बना ली और फिर बिना किसी परेशानी के गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में जिंग ने चुनौती पेश की, लेकिन लक्ष्य ने शुरुआती लय का फायदा उठाते हुए बढ़त बनाए रखी और सीधे गेम में मैच जीत लिया। अब उनका सामना जापान के सातवें वरीय खिलाड़ी कोडाई नाराओका से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।