अस्पताल के बेड पर विनेश फोगाट, ओलंपिक से बाहर होने के बाद सामने आई पहली फोटो; चेहरे पर मुस्कुराहट और...
- PT Usha met wrestler Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की पहली फोटो सामने आई है। विनेश से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने मुलाकात की है।
PT Usha met Wrestler Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की पहली फोटो सामने आई है। तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और चेहरे पर मुस्कुराहट है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को विनेश फोगाट से मुलाकात की। विनेश को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल के लिए डिस्क्वॉलिफाई करार दिया गया। उषा ने बताया कि विनेश डिस्क्वालिफाई होने के बाद फिजिकली और मेडिकिली ठीक हैं। उषा ने विनेश से पेरिस स्थित ओलंपिक गांव के मेडिकल सेंटर में मुलाकात की।
आईओए अध्यक्ष ने कहा कि विनेश मानसिक रूप से निराश हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सहयोगी स्टाफ विनेश के साथ है और उनका वजन कम करने में उनकी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, ''विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और निराश हूं। मैं यहां विनेश से मिलने आई थी। वह शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से ठीक हैं। हां, मानसिक रूप से वह निराश हैं। हमारा पूरा सपोर्ट स्टाफ उनका वजन कम करने के लिए उनके साथ है। वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।" विनेश ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी।
हालांकि, विनेश और करोड़ो भारतीयों को उस वक्त तगड़ा झटका, लगा जब पहलवान डिस्क्वॉलिफाई हो गईं। उनकी फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से भिड़ंत होनी थी। लेकिन अब सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली लोपेज फाइनल में खेलेंगी। विनेश को सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिया गया। भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला ने कहा कि विनेश को निर्धारित वजन के भीतर लाने की हरसंभव कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। विनेश कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी थीं लेकिन अब उन्हें पेरिस से खाली हाथ लौटना पड़ेगा।
युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के नियमों के अनुसार पहलवान को वजन कराने की अवधि में कई बार अपना वजन कराने का अधिकार होता है । नियम के अनुसार) ''अगर कोई खिलाड़ी पहली और दूसरी बार वजन कराने के समय उपस्थित नहीं होता या अयोग्य होता है तो उसे स्पर्धा से बाहर कर दिया जायेगा और वह आखिरी स्थान पर रहेगा । उसे कोई रैंक नहीं मिलेगी।'' बता दें कि विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।