Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलParis Paralympics Mona Agarwal Success Story Left home for career spent every evening crying kids advised her to use GPS

करियर के लिए छोड़ा घर, हर शाम रोते हुए गुजरी; GPS की सलाह देते थे बच्चे, संघर्ष की आग में तपकर चमकीं मनु अग्रवाल

  • मनु अग्रवाल ने पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कारनामा अंजाम दिया है। मनु संघर्ष की आग में तपकर चमकीं हैं। उन्हें करियर बनाने के लिए घर छोड़ना पड़ा था। उनकी हर शाम रोते हुए गुजरी।

करियर के लिए छोड़ा घर, हर शाम रोते हुए गुजरी; GPS की सलाह देते थे बच्चे, संघर्ष की आग में तपकर चमकीं मनु अग्रवाल
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 10:14 AM
share Share

दो बच्चों की मां मोना अग्रवाल हर दिन निशानेबाजी परिसर में उस समय भावुक हो जाती थीं जब उनके बच्चे वीडियो कॉल पर मासूमियत से यह समझते थे कि वह घर वापस आने का रास्ता भूल गई हैं और उन्हें वापस लौटने के लिए जीपीएस की मदद लेनी होगी। पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रही 37 साल की मोना ने शुक्रवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता। वह काफी समय तक स्वर्ण पदक की दौड़ में बनी हुई थीं जो अंततः भारत की अवनि लेखरा के पास गया।

‘मम्मा आप रास्ता भूल गई हो'

अपने बच्चों से दूर रहने और यहां तक कि वित्तीय समस्याओं का सामना करने के संघर्षों से गुजरने के बाद मोना ने पैरालंपिक में पदक जीतने का अपना सपना पूरा किया। मोना ने मीडिया को बताया, ‘‘जब मैं अभ्यास के लिए जाती थी तो अपने बच्चों को घर पर छोड़ना पड़ता था। इससे मेरा दिल दुखता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर दिन उन्हें वीडियो कॉल करती थी और वे मुझसे कहते थे, ‘मम्मा आप रास्ता भूल गई हो, जीपीएस पर लगा के वापस आ जाओ’।’’

'बच्चों से बात करते हुए रोती थी'

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बच्चों से बात करते समय हर शाम रोती थी... फिर मैंने उन्हें सप्ताह में एक बार फोन करना शुरू कर दिया।’’ मोना ने अन्य बाधाओं के बीच वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरा सबसे मुश्किल समय में से एक था, वित्तीय संकट एक और बड़ी समस्या थी। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए वित्तीय तौर पर काफी संघर्ष किया है। मैं आखिरकार सभी संघर्षों और बाधाओं से पार पाकर पदक हासिल करने में सक्षम रही। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।’’

करियर बनाने के लिए छोड़ा घर

मोना ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला पैरालंपिक है, मैंने ढाई साल पहले ही निशानेबाजी शुरू की थी और इस अवधि के अंदर पदक जीतना शानदार रहा।’’ पोलियो से पीड़ित मोना ने कहा कि उन्होंने खेल में अपना करियर बनाने के लिए 2010 में घर छोड़ दिया था लेकिन 2016 तक उन्हें नहीं पता था कि पैरालंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में उनके लिए कोई गुंजाइश है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे 2016 से पहले पता नहीं था कि हम किसी भी खेल में भाग ले सकते हैं। जब मुझे अहसास हुआ कि मैं कर सकती हूं, तो मैंने खुद को यह समझने की कोशिश की कि मैं अपनी दिव्यांगता के साथ खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती हूं। मैंने तीन-चार खेलों में हाथ आजमाने के बाद निशानेबाजी को चुना।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें