Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलparis olympics day 5 live updates in hindi 31 july india schedule medals tally Rajeshwari Kumari Shreyasi pv sindhu

Paris Olympics Day 5 Highlights: मनिका ने 1-4 से गंवाया मैच; पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य ने नॉकआउट में बनाई जगह

  • Paris Olympics Day 5 Live Updates : पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में भारत को अच्छ नतीजे मिले हैं। पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन अपने-अपने मुकाबले जीतकर नॉकआउट स्टेज में पहुंच गए हैं। भारत ने ओलंपिक 2024 में दो पदक जीते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 10:33 PM
हमें फॉलो करें

Paris Olympics Day 5 Highlights- पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन (31 जुलाई) भारत को बैडमिंटन, शूटिंग और बॉक्सिंग से अच्छे नतीजे मिले। ओलंपिक में तीसरा बैडमिंटन पदक जीतने की कोशिश कर रही पीवी सिंधु नॉकआउट स्टेज में पहुंच गईं हैं। उन्होंने ऐस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराया। लक्ष्य सेन ने भी नॉकआउट में जगह बना ली है। सेन ने वर्ल्ड नंबर-3 जोनाटन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से मात दी। श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की जियान जेंग को 4-2 से हराकर नॉकआउट में जगह बनाई है। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक दो मेडल जीते हैं और वो दोनों शूटिंग में जीते हैं। 

भारत का पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को पांचवें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है।

शूटिंग

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालीफिकेशन: ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे

ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन:

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) – दोपहर 1:40 बजे

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम) – रात 11 बजे

घुड़सवारी:

व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला – दोपहर 1:30 बजे

टेबल टेनिस:

महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) – दोपहर 2:20 बजे

मुक्केबाजी:

महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) – दोपहर 3:50 बजे

पुरुषों 71 किग्रा ( अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) – रात 12:18 बजे।

तीरंदाजी:

महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी – दोपहर 3:56 बजे

पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरूणदीप राय – रात 9:15 बजे

Paris 2024 Olympics LIVE Updates DAY 5

 

10:20PM - Paris Olympics LIVE Updates: पुरुष वर्ग में देश के सबसे अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय अंतिम 64 दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे तरुणदीप को इंग्लैंड के टॉम हॉल ने 6-4 (27-27, 27-28, 28-25, 28-29, 29-29) से हराया।

9:27PM - Paris Olympics LIVE Updates: मनिका बत्ता बुधवार को जापान की मिरानो के खिलाफ 1-4 से हार गईं हैं। 

9:20PM - Paris Olympics LIVE Updates: चौथे गेम में मनिका हार गईं हैं। जापान की मिरानो ने 11-8 से जीता।

9:08PM - Paris Olympics LIVE Updates: मनिका बत्ता ने तीसरे गेम में वापसी की है। उन्होंने 14-12 से जीत हासिल की। 

8:55PM - Paris Olympics LIVE Updates: मनिका बत्ता नॉकआउट मुकाबले में पीछे चल रही है। शुरुआती दो गेम वह हार चुकी हैं। 

8:10PM - Paris Olympics LIVE Updates: कुछ देर में मनिका बत्रा का मैच शुरू होने वाला है। मनिका बत्रा अंतिम 16 में जगह बना चुकी हैं।

6:20PM - Paris Olympics LIVE Updates: ओलंपिक ट्रैक प्रतियोगिता में एक नए नियमों के कारण बाधा और फर्राटा दौड़ धावकों को शुरुआती चरण में पिछड़ने के बाद भी रेपेचेज दौर से इन खेलों में अगले दौर में आगे बढ़ने और ओलंपिक पदक जीतने का एक और मौका मिलेगा।

4:53PM - Paris Olympics LIVE Updates: दीपिका कुमारी ने नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली है। उन्होंने नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया।

4:20PM - Paris Olympics LIVE Updates: दीपिका कुमारी ने एस्टोनिया की रीना परनाट के खिलाफ तीरंदाजी के राउंड ऑफ 64 के मैच में जीत हासिल की। ​​एक समय वह 5-3 से पीछे चल रही थीं, लेकिन शूटआउट में उन्होंने बाजी मारी।

4:08PM - Paris Olympics LIVE Updates: भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने बुधवार को नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा हाफ्सटेड को हराया।

3:26PM - Paris Olympics LIVE Updates: श्रीजा अकुला ओलम्पिक में प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी भारतीय पैडलर बन गईं हैं। उन्होंने जियान ज़ेंग को 4-2 से हराया।

2:48PM - Paris Olympics LIVE Updates: लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-3 जोनाटन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली है। वह पहले गेम में 2-8 से पीछे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए जीत हासिल की।

2:26PM - Paris Olympics LIVE Updates: लक्ष्य सेन ने पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में भी वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। लक्ष्य के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। 

2:03PM - Paris Olympics LIVE Updates: 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वॉलिफिकेशन में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए, लेकिन अच्छी बात ये रही कि सातवें नंबर पर रहकर स्वप्निल कुसाले ने फाइनल में प्रवेश किया और पदक की आस जगाई है।

1:48 PM - Paris Olympics LIVE Updates: पीवी सिंधु ने ऐस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर ग्रुप फेज का आखिरी मुकाबला जीता। वे अब नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं। 

1:30 PM - Paris Olympics LIVE Updates: देश की शीर्ष बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने पहला गेम 21-5 के अंतर से अपने नाम किया। क्रिस्टिन कुबा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। वे पूरे गेम सेट के दौरान संघर्ष करती दिखीं।

1:22 PM - Paris Olympics LIVE Updates: पीवी सिंधू ने 12-2 की बढ़त बनाई हुई है। क्रिस्टिन कुबा से उनका मुकाबला हो रहा है।

1:17 PM - Paris Olympics LIVE Updates: पीवी सिंधू वुमेंस सिंगल्स में अपना मुकाबला खेल रही हैं। 

1:03 PM - Paris Olympics LIVE Updates: प्रोन सीरीज में ऐश्वर्य ने 100 में से 100 का परफेक्ट स्कोर बनाया। मध्य प्रदेश के इस लड़के की शूटिंग शानदार रही। कुसाले ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों प्लेयर टॉप 10 में हैं, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि टॉप 8 में आया जाए।

12:45 PM - Paris Olympics LIVE Updates: वुमेंस ट्रैप क्वॉलिफिकेशन राउंड में भारतीय महिलाओं ने शुरुआत अच्छी नहीं की। राजेश्वर कुमार और श्रेयसी सिंह फिलहाल के लिए टॉप 20 से बाहर हैं। टॉप 6 को फाइनल का टिकट मिलेगा।

12:40 PM - Paris Olympics LIVE Updates: 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष क्वॉलिफिकेशन राउंड में भारतीय शूटर्स ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। स्वप्निल टॉप 8 में हैं और 9वें नंबर पर ऐश्वर्य प्रताप सिंह हैं।

12:22 PM - Paris Olympics LIVE Updates: ऐश्वर्या तोमर और स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजीशन शूटिंग में एक्शन में हैं।

12:15 PM - Paris Olympics LIVE Updates: भारत की शूटिंग टीम इस वक्त ऐक्शन में है।

11:50 AM - Paris Olympics LIVE Updates: भारत के कई सितारे आज ऐक्शन में होंगे, लेकिन मेडल मैच आज शायद ही कोई हो। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें